Bharat Arun, IPL 2022: जिसने टीम इंडिया की पेस बैटरी को दी रफ्तार, KKR ने उसे बनाया अपना बॉलिंग कोच
AajTak
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बॉलिंग कोच भरत अरुण अब इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़ गए हैं. भरत अरुण अब केकेआर के बॉलिंग कोच होंगे.
इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीज़न के लिए सभी टीमों ने कमर कसनी शुरू कर दी है. जल्द ही टीमों मेगा ऑक्शन से जुड़ी जानकारी सामने आ जाएगी. लेकिन इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने बड़ा फैसला किया है. टीम इंडिया के पूर्व बॉलिंग कोच भरत अरुण अब कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़ गए हैं. 🚨 𝘼𝙉𝙉𝙊𝙐𝙉𝘾𝙀𝙈𝙀𝙉𝙏 🚨 We are delighted to introduce you to our new bowling coach! Welcome to the Knight Riders family, Bharat Arun 💜💛#KKR #AmiKKR #IPL2022 #BharatArun pic.twitter.com/MpAXJMa67C
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.