![Babar Azam Vs Shaheen Afridi: टूट जाएगी पाकिस्तान टीम! कई खिलाड़ियों पर होगी कार्रवाई, बाबर-शाहीन का क्या होगा?](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202407/6690187668355-shaheen-afridi-and-babar-azam-cover-113757169-16x9.jpg)
Babar Azam Vs Shaheen Afridi: टूट जाएगी पाकिस्तान टीम! कई खिलाड़ियों पर होगी कार्रवाई, बाबर-शाहीन का क्या होगा?
AajTak
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि शाहीन लगातार टीम में गुटबाजी कर रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप के दौरान कोच गैरी कर्स्टन के कहने के बावजूद शाहीन नहीं माने और उन्होंने टीम को दो गुटों में बांटा. अब इन सभी रिपोर्ट्स और वीडियो को देखने के बाद PCB शाहीन पर कार्रवाई कर सकता है.
Babar Azam Vs Shaheen Afridi: यह कहना गलत नहीं होगा कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है. टीम पिछले एक साल से लगातार खराब प्रदर्शन करती आ रही है. इस दौरान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) कई बार सर्जरी की. कप्तान भी बदले, लेकिन प्रदर्शन पर कोई असर नहीं पड़ा.
इसका साइड इफेक्ट यह भी देखने को मिला है कि खिलाड़ियों के बीच फूट पड़ गई है. पाकिस्तान टीम में खिलाड़ियों के अलग-अलग ग्रुप बन गए हैं. एक ग्रुप कप्तान बाबर आजम का है, तो दूसरा तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी का.
शाहीन ने कोच के साथ किया बुरा बर्ताव
आलम यह है कि टीम में शामिल स्टार खिलाड़ी अपने कोच और स्टाफ से तक बदतमीजी करने लगे हैं. कह सकते हैं कि पाकिस्तान टीम पूरी तरह से टूटती नजर आ रही है. हाल ही में शाहीन पर कोच गैरी कर्स्टन के साथ बुरा बर्ताव करने का गंभीर आरोप लगा है. इसकी शिकायत खुद गैरी ने ही PCB से की है.
दूसरी ओर शाहीन का एक विवादित वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल आ गया है. इस वीडियो में किसी मैच के दौरान शाहीन शर्मनाक हरकत दिखे. वीडियो में शाहीन विकेट लेने के बाद खुश हो रहे हैं. सभी खिलाड़ी उन्हें घेरे हुए हैं.
कप्तान बाबर को भी शाहीन ने धक्का मारा
![](/newspic/picid-1269750-20250205085416.jpg)
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.