![Babar Azam-Virat Kohli: बाबर आजम ने किया विराट कोहली का सपोर्ट, तो क्या बोला पाकिस्तानी मीडिया?](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202207/babar-kohli-sixteen_nine.jpg)
Babar Azam-Virat Kohli: बाबर आजम ने किया विराट कोहली का सपोर्ट, तो क्या बोला पाकिस्तानी मीडिया?
AajTak
पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम ने सोशल मीडिया पर विराट कोहली के समर्थन में ट्वीट किया है. बाबर आजम का यह ट्वीट चर्चा का विषय बना हुआ है और पाकिस्तानी मीडिया भी इसे कवर कर रहा है.
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने बुधवार देर रात को एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का समर्थन किया. विराट कोहली एक लंबे वक्त से बुरी फॉर्म से गुजर रहे हैं, तीन साल से उनका कोई शतक नहीं आया है और अब तो उन्हें प्लेइंग-11 से बाहर निकालने की बात हो रही है. इस बीच बाबर आजम का ट्वीट आया है, जिसमें उन्होंने विराट कोहली के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की. साथ ही लिखा कि ये वक्त भी गुज़र जाएगा, आप मज़बूत बने रहें. बाबर आजम का ये ट्वीट देखते ही देखते वायरल हो गया और सोशल मीडिया पर चर्चा का सबसे बड़ा विषय बन गया.
This too shall pass. Stay strong. #ViratKohli pic.twitter.com/ozr7BFFgXt
भारत-पाकिस्तान के बीच जिस तरह का राजनीतिक तनाव रहता है, वह क्रिकेट के मैदान पर भी दिखता है. दोनों टीमें अब अक्सर आईसीसी इवेंट्स में ही मैच खेलती हैं, ऐसे में बाबर आजम का मुश्किल वक्त में विराट कोहली का समर्थन करना हर किसी को भा गया.
बाबर आजम के इस ट्वीट की सोशल मीडिया पर तो चर्चा हुई, साथ ही यह पाकिस्तानी मीडिया में भी सुर्खियों में रहा. पाकिस्तानी मीडिया में बाबर आजम-विराट कोहली के इस बॉन्ड पर क्या कहा गया, एक नज़र डालिए... ‘किंग’ बाबर आजम ने जीता दिल पाकिस्तानी न्यूज चैनल Geo TV की वेबसाइट पर बाबर आजम को किंग बताया गया है, जहां उनके इस ट्वीट पर जिस तरह के रिएक्शन आए हैं और उन्होंने कैसे क्रिकेट फैन्स के दिल को जीता है उसे बताया गया है.
पाकिस्तान के इंटरनेशनल न्यूज़ ने भी बाबर आजम के इस ट्वीट को कवर किया और लिखा कि विराट कोहली जब वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में जगह नहीं बना पाए, तब बाबर आजम ने उनका खुला समर्थन किया है. इनके अलावा डेली पाकिस्तान, द डॉन समेत कई अन्य पाकिस्तानी न्यूज़पेपर्स, चैनल और मीडिया ने बाबर आजम के इस ट्वीट की तारीफ की है. मीडिया के अलावा कई इंटरनेशनल क्रिकेटर, पूर्व क्रिकेटर और पाकिस्तानी क्रिकेटर्स ने भी बाबर आजम के इस ट्वीट की तारीफ की है.
![](/newspic/picid-1269750-20250205085416.jpg)
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.