Asia Cup 2022: श्रीलंका से छिनेगी एशिया कप की मेजबानी? BCCI के दखल से बढ़ी हलचल
AajTak
27 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप में छह टीमें भाग लेंने जा रही हैं. मौजूदा चैम्पियन भारत के अलावा श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान पहले ही टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं.
श्रीलंका के हाथों से एशिया कप 2022 की मेजबानी छिन सकती है. मौजूदा आर्थिक संकट के चलते श्रीलंका क्रिकेट (SLC) को यह अंजाम भुगतना पड़ सकता है. श्रीलंका से मेजबानी छिनने की स्थिति में संयुक्त अरब अमीरात (UAE)को मेजबानी सौंपी जा सकती है. यूएई पहले ही आईपीएल समेत कई टूर्नामेंट्स की सफलता पूर्वक मेजबानी कर चुका है.
एसएलसी के मुताबिक भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI)ने देश में मौजूदा हालातों पर चिंता जताई है. एसएलसी के एक अधिकारी ने द आइलैंड को बताया, 'बीसीसीआई ने देश में मौजूद हालातों के बारे में चिंता जताई है और अगर टूर्नामेंट यहां नहीं होता है तो हमें छह मिलियन अमेरिकी डॉलर का नुकसान होगा. हालांकि, हमने बताया कि सरकार के खिलाफ देश भर में विरोध-प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहे हैं.'
आईपीएल फाइनल से पहले आखिरी फैसला
एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह द्वारा पहले ही कह चुके हैं कि एशिया कप पर अंतिम निर्णय आईपीएल 2022 फाइनल की पूर्व संध्या पर होगा. शाह ने आईपीएल फाइनल के लिए एसएलसी अधिकारियों को भी भारत आमंत्रित किया है. आईपीएल 2022 फाइनल्स से इतर एशिया कप की मेजबानी पर अंतिम फैसला लिया जाएगा. 2012 विश्व टी -20 की मेजबानी के बाद से श्रीलंका ने एक बहु-राष्ट्र टूर्नामेंट की मेजबानी नहीं की थी.
भारत-पाकिस्तान में भी होगी टक्कर
27 अगस्त से शुरु हो रहे एशिया कप में छह टीमें भाग लेने जा रही हैं. श्रीलंका, गत चैम्पियन भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान पहले ही टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं. इसके बाद क्वालिफाइंग टूर्नामेंट के बाद छठी और अंतिम टीम का निर्णय होगा. छह टीमों का क्वालिफाइंग टूर्नामेंट 20 अगस्त से शुरू होगा.
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.