Alia Bhatt संग शादी के दो दिन बाद काम पर वापस लौटे Ranbir Kapoor, Video
AajTak
आलिया भट्ट के साथ रणबीर कपूर का रिश्ता पांच सालों से चल रहा था. दोनों के अफेयर की शुरुआत 1 जनवरी 2017 को हुई थी. दोनों ने परिवार और आपसी सहमति से अपने रिश्ते को आगे लेकर जाने का फैसला किया था. 14 अप्रैल को कपल ने अपने घर वास्तु में शादी की थी. इस शादी में कपूर और भट्ट परिवार ने मिलकर धूम मचाई.
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी ने फैंस का दिल खुश कर दिया है. 14 अप्रैल को कपल ने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए थे. इसके बाद 16 अप्रैल को रिसेप्शन पार्टी में मस्ती-मजा करने के बाद, अब रणबीर काम पर लौट गए हैं. रणबीर कपूर को रविवार को अंधेरी में देखा गया. ऐसे में पैपराजी ने एक्टर को शादी की बधाई भी दी.
काम पर लौटे रणबीर
रणबीर कपूर अंधेरी में अपनी कार से उतरकर एक बिल्डिंग में जाते देखे गए. इस मौके पर उन्होंने ब्लू प्लैड शर्ट और बेज कलर की पैंट्स पहनी हुई थीं. इसके साथ ही उन्होंने सिर पर कैप लगाई थी और ब्लैक मास्क पहना हुआ था. रणबीर के गाड़ी से बाहर आते ही पैपराजी उनके आसपास पहुंच गई और उन्हें कैमरा के लिए पोज करने को बोला. एक फोटोग्राफर ने कहा उन्हें शादी मुबारक भी कहा. यह सुनकर रणबीर ने थंब्स अप किया. हालांकि उन्होंने किसी से कुछ नहीं कहा और बिल्डिंग के अंदर चले गए.
Alia Bhatt की शादी में बड़े भाई Rahul Bhatt ने दबाए पिता Mahesh Bhatt के पैर, फैंस हुए इम्प्रेस, Photo
आलिया भट्ट के साथ रणबीर कपूर का रिश्ता पांच सालों से चल रहा था. दोनों के अफेयर की शुरुआत 1 जनवरी 2017 को हुई थी. दोनों ने परिवार और आपसी सहमति से अपने रिश्ते को आगे लेकर जाने का फैसला किया था. कपल की शादी पर कपूर और भट्ट परिवार ने जमकर एन्जॉय किया था. साथ ही करण जौहर और अयान मुखर्जी भी शादी में शामिल हुए थे.
कैंसर के बारे में पता लगने पर घंटों रोए थे Sanjay Dutt, एक्टर ने सुनाई दर्दभरी दास्तां
ग्रैमी अवॉर्ड्स 2025 का आयोजन 3 फरवरी की सुबह हुआ. यहां तमाम सिंगर्स ने अवॉर्ड अपने नाम किए. शो के 'इन मेमोरियन' सेशन के दौरान पिछले साल दुनिया को अलविदा कहने वाले कई संगीतकारों को याद किया गया. हालांकि इस वीडियो में उस्ताद जाकिर हुसैन कहीं नहीं थे. भारतीय म्यूजिक फैंस को ग्रैमी आयोजकों की ये बात बिल्कुल पसंद नहीं आई.