![Alia Bhatt की शादी में बड़े भाई Rahul Bhatt ने दबाए पिता Mahesh Bhatt के पैर, फैंस हुए इम्प्रेस, Photo](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202204/mahesh_bhatt_rahul_bhatt-sixteen_nine.jpg)
Alia Bhatt की शादी में बड़े भाई Rahul Bhatt ने दबाए पिता Mahesh Bhatt के पैर, फैंस हुए इम्प्रेस, Photo
AajTak
आलिया भट्ट की शादी में महेश ने बच्चों संग कुछ क्यूट मोमेंट्स बिताए, जिनकी फोटोज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इस बीच राहुल भट्ट ने पिता महेश भट्ट साथ खिंची एक अनदेखी फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है. इस फोटो में थके हुए पिता महेश के पैर को राहुल भट्ट दबा रहे हैं. फोटो को देख फैंस काफी इम्प्रेस हो गए हैं.
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी अभी तक सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. 14 अप्रैल को रणबीर कपूर के घर वास्तु में कपल ने फेरे लेकर हमेशा साथ रहने की कसमें खाईं. इस शादी में कपूर और भट्ट परिवार शामिल हुआ था. इस शादी में आलिया के पिता और डायरेक्टर महेश भट्ट भी शामिल हुए थे. ऐसे में महेश ने बच्चों संग कुछ क्यूट मोमेंट्स बिताए, जिनकी फोटोज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
राहुल ने दबाए पिता महेश के पैर
आलिया की शादी में पिता महेश भट्ट के साथ-साथ मां सोनी राजदान, बड़ी बहनें शाहीन और पूजा भट्ट और बड़े भाई राहुल भट्ट पहुंचे थे. शादी में सभी ने जमकर एन्जॉय किया और कई यादगार पल बिताए. सोशल मीडिया पर सभी स्टार्स ने शादी के पलों को तस्वीरों के रूप में शेयर किया है. इस बीच राहुल भट्ट ने पिता महेश भट्ट के साथ खिंची एक अनदेखी फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है.
Alia-Ranbir Reception Photos: रिसेप्शन पार्टी में रणबीर की मिलियन डॉलर स्माइल ने लूटी महफिल, देखें इनसाइड फोटोज
इस फोटो में थके हुए पिता महेश के पैर को राहुल भट्ट दबा रहे हैं. सफेद कलर का कुर्ता-पायजामा पहने महेश भट्ट आंखें बंद कर कुर्सी पर बैठे हैं. उनके हाथ में उनका फोन है. वहीं बगल वाली कुर्सी पर बैठे बेटे राहुल भट्ट उनके पैर को दबाते नजर आ रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए राहुल भट्ट ने लिखा, 'मेरे बॉसेज के बॉस, मेरे डैड.'
फैंस हुए राहुल से इम्प्रेस
![](/newspic/picid-1269750-20250203113002.jpg)
ग्रैमी अवॉर्ड्स 2025 का आयोजन 3 फरवरी की सुबह हुआ. यहां तमाम सिंगर्स ने अवॉर्ड अपने नाम किए. शो के 'इन मेमोरियन' सेशन के दौरान पिछले साल दुनिया को अलविदा कहने वाले कई संगीतकारों को याद किया गया. हालांकि इस वीडियो में उस्ताद जाकिर हुसैन कहीं नहीं थे. भारतीय म्यूजिक फैंस को ग्रैमी आयोजकों की ये बात बिल्कुल पसंद नहीं आई.