6 साल बाद दोबारा रिलीज हो रही 'तुम्बाड़', इन 5 वजहों से थिएटर्स में मिस न करें ये फिल्म
AajTak
'तुम्बाड़' को तगड़ी पॉपुलैरिटी मिली ओटीटी पर आने के बाद, लेकिन अब जनता के पास एक बार फिर से इस फिल्म को थिएटर्स में प्यार देने का मौका है. आइए बताते हैं कि दोबारा रिलीज होने जा रही 'तुम्बाड़' के लिए थिएटर्स तक जाने का मौका क्यों नहीं छोड़ना चाहिए...
बॉलीवुड से इन दिनों नई एक्साइटिंग फिल्में जितने लंबे-लंबे इंटरवल के बाद थिएटर्स में पहुंच रही हैं, उसने थिएटर्स को पुरानी अच्छी फिल्मों की तरफ देखने का एक नया मौका दिया है. इस कड़ी में जहां 'लैला मजनूं' और 'रहना है तेरे दिल में' थिएटर्स में दोबारा रिलीज होकर ऑडियंस को एंटरटेन कर चुकी हैं, वहीं अब बारी है 'तुम्बाड़' की.
डायरेक्टर राही अनिल बर्वे की फिल्म 'तुम्बाड़' पहली बार 2018 में थिएटर्स में रिलीज हुई थी. उस समय फिल्म ने क्रिटिक्स की जमकर तारीफ बटोरी और तब थिएटर्स में फिल्म देख चुके लोग आज भी इसकी तारीफ करते नहीं थकते.
'तुम्बाड़' को तगड़ी पॉपुलैरिटी मिली ओटीटी पर आने के बाद, लेकिन अब जनता के पास एक बार फिर से इस फिल्म को थिएटर्स में प्यार देने का मौका है. आइए बताते हैं कि दोबारा रिलीज होने जा रही 'तुम्बाड़' के लिए थिएटर्स तक जाने का मौका क्यों नहीं छोड़ना चाहिए...
डायरेक्टर की 20 साल की मेहनत राही अनिल बर्वे ने 'तुम्बाड़' की कहानी का पहला ड्राफ्ट 1997 में लिखा था, जब वो केवल 18 साल के थे. कई बार स्क्रिप्ट में बदलाव हुए, कई बार फिल्म पर काम शुरू हुआ. 7 प्रोडक्शन हाउस इस फिल्म को बनाने के लिए राजी होकर मुकर गए और 3 बार इस फिल्म पर काम शुरू होकर बंद हुआ.
2008 में नवाजुद्दीन सिद्दीकी को लीड रोल में लेकर बर्वे ने 'तुम्बाड़' का काम शुरू कर दिया था, लेकिन फिर प्रोड्यूसर पीछे हट गए और फिर से फिल्म अटक गई. फाइनली 2012 में सोहम शाह के साथ ये फिल्म बननी शुरू हुई और पहला ड्राफ्ट लिखे जाने के लगभग 20 साल बाद 2018 में स्क्रीन पर पहुंची. लोककथा, माइथोलॉजी और हॉरर का शानदार कॉम्बिनेशन लेकर जब 'तुम्बाड़' स्क्रीन पर पहुंची तो दर्शकों की आंखों के सामने जैसे कोई जादू सा हुआ.
सोहम शाह की बेजोड़ मेहनत 'तुम्बाड़' के लीड किरदार विनायक के रोल में सोहम शाह 2012 में कास्ट हुए और वो बतौर प्रोड्यूसर भी इस कहानी के साथ जुड़ गए. इस रोल के लिए सोहम ने 8 किलो वजन बढ़ाया और 6 साल तक फिल्म पूरी होने के दौरान उन्होंने अपना खास' लुक बरकरार रखा.
करण इन दिनों अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर खूब चर्चा में हैं. उनका एक रैम्प वॉक वीडियो भी वायरल हुआ था, जहां वो हद से ज्यादा फिट नजर आए थे. करण 52 साल के हो चुके हैं ऐसे में उनका ये जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन यूजर्स के लिए शॉकिंग रहा. लोगों का मानना है कि करण ने कॉस्मेटिक सर्जरी की मदद से अपना हुलिया बदला है.