हाथी मरा भी तो नौ लाख का! गाजा बुरी तरह तहस-नहस, फिर भी इस पर कब्जा करने से ट्रंप को 5 फायदे
Zee News
Trump Will Take Over Gaza: ट्रंप ने ऐलान किया है कि गाजा पट्टी को अमेरिका अपने अधीन कर सकता है. इसको लेकर ट्रंप ने इजरायल से बात कर ली है. गाजा पट्टी युद्ध के बाद से पूरी तरह बर्बाद हो गया है, फिर भी ट्रंप को यहां पर फायदा नजर आ रहा है.
नई दिल्ली: Trump Will Take Over Gaza: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की. ट्रंप ने ऐलान किया कि अब अमेरिका चाहता है कि गाजा पट्टी उसके अधीन आए. ट्रंप ने कहा- 'हम चाहते हैं कि अमेरिका गाजा पट्टी कीओनरशिप ले और इसका विकास करे. हम गाजा में खतरनाक बमों और हथियारों का इस्तेमाल बंद करेंगे. बर्बाद हो चुके इमारतों का पुनर्निर्माण करेंगे. आर्थिक विकास करेंगे, ताकि क्षेत्र के लोगों को नौकरियां मिले और रहने को घर भी.' खास बात ये है कि गाजा पूरी तरह बर्बाद हो चुका है, इसे धरती का नरक तक कहा जा रहा है, फिर ट्रंप इस पर अमेरिका का कब्जा क्यों चाह रहे हैं?