स्त्री 2 के क्लाइमैक्स में दिखना था गंजा, तमन्ना ने जताया ऐतराज? डायरेक्टर को हुई झिझक
AajTak
इंडिया टुडे संग बातचीत में डायरेक्टर अमर कौशिक ने बताया कि उन्हें पहले काफी झिझक हुई थी, जब वो तमन्ना से इस किरदार के लिए बात करने गए थे. लेकिन फिर एक्ट्रेस का रिस्पॉन्स देख उनकी हिचक दूर हुई और वो नॉर्मल हुए. डायरेक्टर को लगा था कि तमन्ना इस रोल के लिए मना कर देंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
राजकुमार राव-श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ बिजनेस कर रही है. फिल्म में तमन्ना भाटिया का भी एक कैमियो है, जहां वो शमा बन आइटम डांस करती दिखी हैं. गाने के बाद सरकटा उन्हें उठा कर ले जाता है. इसके बाद एक्ट्रेस को बिना बालों के देखा जा सकता है.
इंडिया टुडे संग बातचीत में डायरेक्टर अमर कौशिक ने बताया कि उन्हें पहले काफी झिझक हुई थी, जब वो तमन्ना से इस किरदार के लिए बात करने गए थे. लेकिन फिर एक्ट्रेस का रिस्पॉन्स देख उनकी हिचक दूर हुई और वो नॉर्मल हुए. डायरेक्टर को लगा था कि तमन्ना इस रोल के लिए मना कर देंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
पूछने में हिचके अमर कौशिक
अमर कौशिक बोले- पहली फिल्म की तरह ही, स्क्रिप्ट में नोरा जैसा डांस नंबर रखने की मांग की गई थी. लेकिन इस बार, हम ये तय करना चाहते थे कि डांस सिर्फ डांस न हो बल्कि उसका कोई मतलब भी हो. कहानी इस तरह बनी हुई थी कि हमने शमा को पेश करने के बारे में सोचा और फिर सोचा कि किसी ऐसे को शामिल किया जाए जो अच्छा डांस कर सके. और साथ ही एक अच्छी एक्ट्रेस भी हो. हमारे पास दो या तीन ही सुझाव थे, जिसमें से तमन्ना ने Maddock के साथ एक शो किया था, हमें लगा कि वो ही सही चॉइस है.
स्त्री 2 डायरेक्टर ने बताया कि उन्हें उनसे कॉन्टैक्ट करने में झिझक हो रही थी. "मैं उनसे पूछने में थोड़ा झिझक रहा था क्योंकि क्लाइमेक्स सीक्वेंस में किरदार को गंजा दिखाया जाना था. मैंने उनसे कॉन्टैक्ट किया, लेकिन वो इस बारे में बहुत कम्फर्टेबल थीं. उन्होंने सीन पर सवाल भी नहीं उठाया और ना कोई एटीट्यूड दिखाया. वो एकदम तैयार थीं. जब एक्टर्स इस एनर्जी के साथ आते हैं, तो ये काम करता है. अब हर कोई इस कैरेक्टर के बारे में बात कर रहा है.''
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
करण इन दिनों अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर खूब चर्चा में हैं. उनका एक रैम्प वॉक वीडियो भी वायरल हुआ था, जहां वो हद से ज्यादा फिट नजर आए थे. करण 52 साल के हो चुके हैं ऐसे में उनका ये जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन यूजर्स के लिए शॉकिंग रहा. लोगों का मानना है कि करण ने कॉस्मेटिक सर्जरी की मदद से अपना हुलिया बदला है.