रेत के नीचे छिपे जिस सेंटर से ईरान ने दो बार दागी हाइपरसोनिक मिसाइलें, इजरायल ने किया तबाह
AajTak
जिस मिसाइल बेस से ईरान ने दो बार इजरायल पर हमला किया, वहां मौजूद मिसाइल प्रोडक्शन यूनिट को इजरायल ने एयरस्ट्राइक से खत्म कर दिया. सैटेलाइट तस्वीरों से इस बात का खुलासा स्पष्ट तौर पर हो रहा है. आइए जानते हैं कि इजरायली हवाई हमले में ईरान का कितना और क्या नुकसान हुआ है?
ईरान के सेमनान प्रांत में मौजूद शाहरौद स्पेस सेंटर या यूं कहें कि मिसाइल टेस्टिंग और प्रोडक्शन बेस की मुख्य इमारत इजरायल के एयरस्ट्राइक में खत्म हो चुकी है. ये वही सेंटर है, जहां से अप्रैल और अक्टूबर में ईरान ने सैकड़ों मिसाइलें इजरायल की ओर दागी थीं. इजरायली फाइटर जेट्स ने 2000 km की दूरी तय करके इन बेस को उड़ा दिया.
सैटेलाइट तस्वीरों में शाहरौद सेंटर की बर्बाद मुख्य इमारत साफ-साफ दिखाई दे रही है. इस महीने के शुरूआत में ही शाहरौद स्पेस सेंटर से करीब 200 मिसाइलों से इजरायल पर हमला किया गया था. ज्यादातर मिसाइलें यहीं से दागी गई थीं. लेकिन अब इस सेंटर को जो नुकसान हुआ है, उसे लेकर ईरान की सरकार या IRGC कुछ नहीं बोल रहे हैं.
यह भी पढ़ें: इजरायल का एयर स्ट्राइक या ईरानी मिसाइलों का हमला... कौन पड़ा ज्यादा भारी?
बैलिस्टिक मिसाइलों का 80% सॉलिड फ्यूल खत्म
इजरायल के हमले से ठीक पहले ईरान को सिर्फ इतना पता चल पाया था कि इजरायली हमला इलम, खुजेस्तान और तेहरान प्रांत में होगा. लेकिन ये आइडिया नहीं था कि इजरायल ग्रामीण सेमनान इलाके में जाकर उनके मिसाइल बेस और स्पेस सेंटर को टारगेट करेगा. इस हमले में ईरान की बैलिस्टिक मिसाइलों का 80 फीसदी सॉलिड फ्यूल खत्म हो चुका है. यानी अब वो इतनी ताकत से हमला नहीं कर सकता है, जैसे पहले कर रहा था.
PM मोदी का दो दिवसीय गुजरात दौरा आज से, कई परियोजनाओं का होगा लोकार्पण-शिलान्यास, देखें पूरा शेड्यूल
प्रधानमंत्री मोदी 30-31 अक्टूबर को गुजरात में होंगे. इस दौरान वे एकता नगर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. यह दौरा राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर होगा.
दिल्ली पुलिस ने कहा कि यातायात के सुचारू प्रवाह के लिए विस्तृत व्यवस्था की गई है. एक वरिष्ठ यातायात पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्होंने सड़क पर जांच तेज कर दी है. वाहन चालकों ने बताया कि बदरपुर फ्लाईओवर, सीवी रमन मार्ग, पंजाबी बाग, बदरपुर महरौली रोड, तैमूर नगर-महारानी बाग रोड, आश्रम और यमुना विहार सहित कई स्थानों पर ट्रैफिक जाम था.