धमाके जैसी आवाज और भूकंप के झटके... दहशत में आ गया पूरा गांव, 280 से अधिक लोगों को किया गया शिफ्ट
AajTak
केरल (Kerala) के मलप्पुरम जिले के अनक्कल्लू क्षेत्र में मंगलवार की रात अचानक धमाके जैसी आवाजें सुनाई दीं. इसी के साथ भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. इस घटना के बाद लोग दहशत में आ गए. यहां रहने वाले 280 से अधिक लोगों को प्रशासन ने सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है.
केरल (Kerala) के अनक्कल्लू क्षेत्र में मंगलवार की रात अचानक धमाके जैसी आवाजें सुनाई दीं और भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. इस घटना के बाद आसपास के इलाके में दहशत फैल गई. इसके बाद 280 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कर दिया गया है.
एजेंसी के अनुसार, पुलिस ने बताया कि धमाके जैसी आवाजों को सुनने के बाद वहां के स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई. एहतियात के तौर पर इन्हें एक स्कूल में अस्थायी रूप से शिफ्ट किया गया है.
पुलिस का कहना है कि गांव के 85 परिवारों के 287 लोगों को देर रात सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है. धमाके जैसी पहली आवाज रात 9:15 बजे सुनाई दी, उसके बाद 10:15 और 10:45 बजे दो और धमाके जैसी आवाजें सुनाई दीं. ये आवाजें एक-दो किलोमीटर के दायरे में सुनी गईं, जिससे ग्रामीणों में डर और घबराहट फैल गई.
यह भी पढ़ें: जहां कभी नहीं आया भूकंप वहां कैसे हिली धरती? ईरान ने बना लिए वो 3 परमाणु बम तो मचेगी तबाही!
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस, राजस्व अधिकारी और स्थानीय प्रतिनिधि तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से इन परिवारों को रात में पास के एक स्कूल में शिफ्ट किया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ग्रामीण बुधवार की सुबह धीरे-धीरे अपने घरों की ओर लौटने लगे.
अब तक धमाके जैसी इन आवाजों और भूकंप के झटकों का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. प्रशासनिक अधिकारियों ने इस पर जांच का आदेश दिया है और लोगों से सतर्क रहने को कहा है. इस घटना से स्थानीय लोगों में भय का माहौल है.
लॉरेंस बिश्नोई इन दिनों सुर्खियों में है. बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से लॉरेंस गैंग के खिलाफ पुलिस तेजी से कार्रवाई कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे लॉरेंस के नाम पर आए दिन किसी न किसी को धमकी दे रहे हैं. सलमान खान से तो लॉरेंस बिश्नोई का छत्तीस का आंकड़ा है ही. अब पप्पू यादव भी अपनी बयानबाजी को लेकर लॉरेंस के रडार पर हैं.
गोवा पुलिस ने मंगलवार को पिछले महीने दक्षिण गोवा में एक स्थानीय पत्रकार पर हुए हमले के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पत्रकार अमित नाइक पर हमला करने के आरोप में वास्को के रहना वाला रेनिटो फ्रांसिस फर्नांडीस, पोंडा निवासी मंदार श्रीधर प्रभु और डेविड जोएकिम डिनिज को गिरफ्तार किया गया है.
अखनूर सेक्टर में तीन आतंकवादियों के खात्मे के बाद पत्रकारों से बात करते हुए 10 इन्फैंट्री डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल समीर श्रीवास्तव ने कहा कि सेना आतंकवादियों को नागरिकों को नुकसान पहुंचाने की खुली छूट नहीं देगी. सुरक्षा बलों ने मंगलवार सुबह अखनूर सेक्टर के एक गांव के पास जंगल में छिपे दो आतंकवादियों को मार गिराया.