झारखंड: कंस्ट्रक्शन साइट पर मशीन की चपेट में आई मजदूर की गर्दन, इलाज के दौरान मौत
AajTak
हाल में झारखंड के मेदिनीनगर में एक दर्दनाक घटना सामने आई. पुलिस ने बताया कि मंगलवार को पलामू जिले में एक निर्माणाधीन इमारत में काम करने के दौरान पीसने वाली मशीन से गर्दन का एक हिस्सा कट जाने से एक मजदूर की मौत हो गई.
इमारतों के कंस्ट्रक्शन के दौरान कई बड़े हादसे हो जाते हैं जिसकी चपेट अकसर मजदूर ही आते हैं. हाल में झारखंड के मेदिनीनगर में ऐसी ही दर्दनाक घटना सामने आई.
पुलिस ने बताया कि मंगलवार को पलामू जिले में एक निर्माणाधीन इमारत में काम करने के दौरान पीसने वाली मशीन से गर्दन का एक हिस्सा कट जाने से एक मजदूर की मौत हो गई.
पुलिस ने कहा कि इमारत के मालिक पुरूषोत्तम कुमार तिवारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, जो घटना के बाद मौके से भाग गया. नगर थाना प्रभारी देवब्रत पोद्दार ने कहा कि पीड़ित के परिवार के सदस्यों द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के अनुसार, मजदूर, जिसकी पहचान निरंजन प्रजापति (24) के रूप में हुई है, अपने बकाया पैसा लेने के लिए तिवारी के घर गया था.
पीड़ित परिवार के हवाले से पोद्दार ने कहा, 'लेकिन तिवारी ने उसे अपनी निर्माणाधीन इमारत के काम में लगा लिया. काम के दौरान पीसने वाली मशीन से उसकी गर्दन का एक हिस्सा कट गया.'उन्होंने कहा कि प्रजापति को एक निजी अस्पताल लाया गया और बाद में मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
एक दिन पहले ही पटना में ऐसा ही मामला सामने आया था जहां मजदूरों ने जान गंवाई थी. बिहार की राजधानी पटना में मेट्रो टनल में हादसा हो गया. तीन मजदूरों पर लोको पिक अप चढ गई. लोको मशीन का ब्रेक फेल हो गया था जिसके चलते हादसा हुआ. दो मजदूरों की मौत हो गई जबकि कुछ को रेस्क्यू किया गया, दो मजदूर घायल हो गए. तब 25 मजदूर काम कर रहे थे.
PM मोदी का दो दिवसीय गुजरात दौरा आज से, कई परियोजनाओं का होगा लोकार्पण-शिलान्यास, देखें पूरा शेड्यूल
प्रधानमंत्री मोदी 30-31 अक्टूबर को गुजरात में होंगे. इस दौरान वे एकता नगर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. यह दौरा राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर होगा.
दिल्ली पुलिस ने कहा कि यातायात के सुचारू प्रवाह के लिए विस्तृत व्यवस्था की गई है. एक वरिष्ठ यातायात पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्होंने सड़क पर जांच तेज कर दी है. वाहन चालकों ने बताया कि बदरपुर फ्लाईओवर, सीवी रमन मार्ग, पंजाबी बाग, बदरपुर महरौली रोड, तैमूर नगर-महारानी बाग रोड, आश्रम और यमुना विहार सहित कई स्थानों पर ट्रैफिक जाम था.