यूपी के कर्मचारियों को योगी सरकार की दिवाली गिफ्ट, 31 अक्टूबर के साथ-साथ 1 नवंबर को भी रहेगी छुट्टी
AajTak
उत्तर प्रदेश में 31 अक्टूबर के अलावा 1 नवंबर को भी दीपावली का अवकाश रहेगा. इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से घोषणा की गई है.
उत्तर प्रदेश में 31 अक्टूबर के अलावा 1 नवंबर को भी दीपावली का अवकाश रहेगा. इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से घोषणा की गई है. योगी आदित्यनाथ सरकार ने अगले शनिवार 09 नवंबर को शासकीय कार्यालय सामान्य दिनों की तरह खुले रहने की शर्तों के साथ 1 नवंबर को दीपावली का अवकाश घोषित किया है.
यह भी पढ़ें: योगी सरकार पूर्वांचल के विकास पर कैसे कर रही काम? देखें खास बातचीत
इससे पहले राज्य में 31 अक्तूबर की ही छुट्टी घोषित की गई थी. लेकिन अब इसके साथ 1 नवंबर को भी अवकाश घोषित कर दिया गया है. इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिया गया है. ऐसे में अब प्रदेश में दो दिनों तक अवकाश रहेगा. आपको बता दें कि इस बार दीवाली यूपी सहित कई राज्यों में 31 अक्टूबर की शाम से 1 नवंबर की शाम 6 बजे तक मनाई जाएगी. जिसको लेकर योगी सरकार की तरफ से कर्मचारियों को 1 नवंबर की छुट्टी दी गई है.
अडानी के खिलाफ राहुल गांधी कई साल से बोल रहे हैं. अब उन्होंने पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा के साथ एक वीडियो जारी किया है. देखने से लगता है कि उनके पास अडानी के खिलाफ भ्रष्टाचार के पुख्ता सबूत हैं. अगर राहुल की नीयत साफ है तो उन्हें कोर्ट या पुलिस का सहारा लेना चाहिए. जैसे उनकी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ किया.