एक मिनट की कीमत क्या होती है? नागपुर के इन नेताजी से पूछिए... नहीं भर पाए नामांकन, बोले- बाहर वाले गेट में तो घुस चुका था
AajTak
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तारीख को एक नेता महज एक मिनट की देरी की वजह से नामांकन भरने से चूक गए. नामांकन दाखिल करने से चूके पूर्व विधायक को प्रकाश आंबेडकर की पार्टी ने टिकट दिया था.
एक पुरानी कहावत है- समय होत बलवान. समय कितना बलवान होता है और एक-एक मिनट की कीमत क्या होती है, इसका अंदाजा इंसान को तब होता है जब कोई व्यक्ति कुछ पल, कुछ क्षण, कुछ सेकंड, कुछ मिनट की वजह से किसी लक्ष्य से चूक जाता है. ताजा वाकया महाराष्ट्र चुनाव से जुड़ी हुई है. एक मिनट की कीमत क्या होती है, कोई नागपुर के अनीस अहमद से पूछे.
नागपुर की मध्य नागपुर विधानसभा सीट से प्रकाश आंबेडकर की पार्टी वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए) ने अनीस को उम्मीदवार घोषित किया था लेकिन वे एक मिनट देरी की वजह से नामांकन नहीं भर पाए. पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री अनीस अहमद कांग्रेस से टिकट के दावेदार थे. कांग्रेस से टिकट नहीं मिला तो हर हाल में चुनाव लड़ने की जिद पर अड़े अनीस ने हाथ का साथ छोड़ एक दिन पहले ही वीबीए का दामन थाम लिया था.
वीबीए ने अनीस को टिकट भी दे दिया. महाराष्ट्र चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 29 अक्टूबर को वह नामांकन के लिए पहुंचे भी. अनीस ने हर एक औपचारिकता, प्रक्रिया पूरी की लेकिन जब तक वह नामांकन पत्र दाखिल करने निर्वाचन अधिकारी के पास पहुंचते तीन बजकर एक मिनट हो चुका था. नामांकन के लिए निर्धारित समय तीन बजे तक का ही था.
इस एक मिनट की देरी का हवाला देते हुए निर्वाचन अधिकारी ने नामांकन हॉल का दरवाजा बंद करा दिया. अनीस अहमद नामांकन पत्र दाखिल करने से वंचित रह गए और इस बार चुनावी रण में उतर महाराष्ट्र विधानसभा के दरवाजे पर दस्तक देने का उनका ख्वाब भी टूट गया. अनीस ने इस पूरे प्रकरण के लिए प्रशासन को कठघरे में खड़ा किया है. अनीस अहमद ने आरोप लगाते हुए कहा कि तीन बजने के पहले अंदर जा चुका था.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में टिकट बंटी तो एकता घटी! समझें- महायुति और MVA की कैसे बढ़ी टेंशन
अनीस अहमद ने दावा किया कि मेरा आदमी अंदर बैठा था. उसे टोकन नंबर आठ दिया गया था. जब मेरा आदमी अंदर बैठा था तो फिर मुझे क्यों जाने नहीं दिया गया. उन्होंने यह भी कहा कि जब एक बार इस दरवाजे से अंदर घुस गया तो उसके बाद और कोई दरवाजा नहीं होना चाहिए. अनीस ने कहा कि तीन बजे के पहले मेन गेट, सेमी गेट, सब दरवाजे पार करके अंदर पहुंच चुका था. अधिकारियों ने मुझे जाने नहीं दिया.
लॉरेंस बिश्नोई इन दिनों सुर्खियों में है. बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से लॉरेंस गैंग के खिलाफ पुलिस तेजी से कार्रवाई कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे लॉरेंस के नाम पर आए दिन किसी न किसी को धमकी दे रहे हैं. सलमान खान से तो लॉरेंस बिश्नोई का छत्तीस का आंकड़ा है ही. अब पप्पू यादव भी अपनी बयानबाजी को लेकर लॉरेंस के रडार पर हैं.
गोवा पुलिस ने मंगलवार को पिछले महीने दक्षिण गोवा में एक स्थानीय पत्रकार पर हुए हमले के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पत्रकार अमित नाइक पर हमला करने के आरोप में वास्को के रहना वाला रेनिटो फ्रांसिस फर्नांडीस, पोंडा निवासी मंदार श्रीधर प्रभु और डेविड जोएकिम डिनिज को गिरफ्तार किया गया है.
अखनूर सेक्टर में तीन आतंकवादियों के खात्मे के बाद पत्रकारों से बात करते हुए 10 इन्फैंट्री डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल समीर श्रीवास्तव ने कहा कि सेना आतंकवादियों को नागरिकों को नुकसान पहुंचाने की खुली छूट नहीं देगी. सुरक्षा बलों ने मंगलवार सुबह अखनूर सेक्टर के एक गांव के पास जंगल में छिपे दो आतंकवादियों को मार गिराया.