Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 30 अक्टूबर 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार
AajTak
Aaj Ki Taza Khabar: एक्टर सलमान खान को एक बार फिर धमकी मिली है. इस बार मुंबई ट्रैफिक पुलिस के कंट्रोल रूम को मैसेज भेजकर सलमान से दो करोड़ रुपये की डिमांड की गई है. वहीं, यह बात सामने आई है कि अखनूर में ढेर आतंकी कई दिन की 'जंग' की तैयारी करके आए थे.
एक्टर सलमान खान को एक बार फिर धमकी मिली है. इस बार मुंबई ट्रैफिक पुलिस के कंट्रोल रूम को मैसेज भेजकर सलमान से दो करोड़ रुपये की डिमांड की गई है. वहीं, यह बात सामने आई है कि अखनूर में ढेर आतंकी कई दिन की 'जंग' की तैयारी करके आए थे. पढें, बुधवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
1. 'दो करोड़ भेज दो, पैसे नहीं मिले तो सलमान खान को मार दूंगा...', फिर मिली धमकी
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी दी गई है. धमकी देने ने दो करोड़ रुपये की मांग की है और पैसे नहीं मिलने पर सलमान को मारने की धमकी दी है. मुंबई ट्रैफिक पुलिस के कंट्रोल रूम को मंगलवार को मैसेज आया था, जिसमें अज्ञात शख्स ने धमकी दी. धमकी देने वाले ने दो करोड़ रुपये की मांग की है. एक अधिकारी ने बताया की मैसेज करने वाले ने ये भी कहा है कि अगर उसे पैसे नही मिले तो सलमान खान को जान से मार देगा.
2. M4, AK-47 राइफल, नोटपैड... कई दिन की 'जंग' की तैयारी करके आए थे आतंकी
अखनूर में हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने जिन आतंकियों को ढेर किया है, वे बड़ी साजिश के तहत कई दिन की जंग की तैयारी के साथ आए थे. यहां मारे गए आतंकियों के पास से एक से एक घातक हथियारों के साथ-साथ कई चीजें मिली हैं. जब्त किए गए सामान में M4 और AK-47 राइफलें, नोटपैड, कंबल, किशमिश और कैंडी जैसी सामग्री शामिल है.
3. लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खात्मे का प्लान तैयार! सबसे बड़े दुश्मन का सामने आया नाम
दिल्ली पुलिस ने कहा कि यातायात के सुचारू प्रवाह के लिए विस्तृत व्यवस्था की गई है. एक वरिष्ठ यातायात पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्होंने सड़क पर जांच तेज कर दी है. वाहन चालकों ने बताया कि बदरपुर फ्लाईओवर, सीवी रमन मार्ग, पंजाबी बाग, बदरपुर महरौली रोड, तैमूर नगर-महारानी बाग रोड, आश्रम और यमुना विहार सहित कई स्थानों पर ट्रैफिक जाम था.
लॉरेंस बिश्नोई इन दिनों सुर्खियों में है. बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से लॉरेंस गैंग के खिलाफ पुलिस तेजी से कार्रवाई कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे लॉरेंस के नाम पर आए दिन किसी न किसी को धमकी दे रहे हैं. सलमान खान से तो लॉरेंस बिश्नोई का छत्तीस का आंकड़ा है ही. अब पप्पू यादव भी अपनी बयानबाजी को लेकर लॉरेंस के रडार पर हैं.