Super Exclusive: ऊपर पुलिस की वर्दी, नीचे पायजामा... डिजिटल अरेस्ट कर 6000 इंडियंस को ठगने वाले का इंडिया टुडे के स्टिंग में हुआ खुलासा
AajTak
इंडिया टुडे नेटवर्क ने ऐसे जालसाजों की एक्सक्लूसिव तस्वीरें हासिल की हैं, जिन्होंने खुद को भारतीय पुलिस अधिकारी बताकर 6000 से ज्यादा भारतीयों को ठगा है.
पिछले कुछ दिनों से डिजिटल अरेस्ट और साइबर फ्रॉड से जुड़े मामले लगातार सामने आए हैं. अब इंडिया टुडे की स्टिंग में इन अपराधियों का खुलासा हुआ है. इंडिया टुडे नेटवर्क ने ऐसे जालसाजों की एक्सक्लूसिव तस्वीरें हासिल की हैं, जिन्होंने खुद को भारतीय पुलिस अधिकारी बताकर 6000 से ज्यादा भारतीयों को ठगा है. इंडिया टुडे ग्रुप द्वारा हासिल की गई तस्वीरों में पुलिस की वर्दी के नीचे पायजामा पहने हुए नकली अधिकारी दिल्ली पुलिस ऑफिसर बनकर निर्दोष भारतीयों को धमकाते हुए नजर आ रहे हैं. पीड़ितों को फर्जी समन दिए जाते हैं और उनसे करोड़ों की लूट की जाती है.
ब्यूरोक्रेट्स से सेना अफसर तक बन रहे शिकार
इस तरह के साइबर फ्रॉड में हाई-प्रोफाइल प्रोफेशनल्स, ब्यूरोक्रेट्स, जज, बिजनेसमैन और यहां तक कि सेना के अधिकारी तक को निशाना बनाया जा रहा है. इस स्कैम में अक्सर ठग अपने आपको सरकारी अधिकारी के रूप में पेश करते हैं, और खासतौर पर वे किसी जांच एजेंसियों से होने का दावा करते हैं.
जालसाजी करने वाले फोन कॉल के जरिए से लोगों से संपर्क करते हैं और बाद में व्हाट्सएप और स्काइप पर वीडियो कॉल करके पीड़ित के साथ ठगी करते हैं. अपने हालिया "मन की बात" प्रोग्राम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लोगों को इस स्कैम से सावधान रहने की सलाह दी थी. उन्होंने लोगों को इस तरह के स्कैम का सामना करने पर "रुको, सोचो और एक्शन लो" का मंत्र भी दिया. पीएम मोदी ने यह भी कहा कि कानून में "डिजिटल अरेस्ट" जैसी कोई चीज नहीं है.
अडानी के खिलाफ राहुल गांधी कई साल से बोल रहे हैं. अब उन्होंने पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा के साथ एक वीडियो जारी किया है. देखने से लगता है कि उनके पास अडानी के खिलाफ भ्रष्टाचार के पुख्ता सबूत हैं. अगर राहुल की नीयत साफ है तो उन्हें कोर्ट या पुलिस का सहारा लेना चाहिए. जैसे उनकी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ किया.