बीजेपी ने 8, JMM ने 7 और सपा ने 6... झारखंड में किस पार्टी ने कितने दलबदलुओं को दिया टिकट?
AajTak
झारखंड के विधानसभा चुनाव में हर दल ने दलबदलुओं पर खुलकर दांव लगाया है. बीजेपी ने सबसे अधिक आठ दलबदलुओं को टिकट दिया है. जेएमएम ने सात और सपा ने ऐसे छह नेताओं को टिकट दिया है जो दूसरी पार्टियों से आए हैं.
झारखंड विधानसभा चुनाव में झारखंड में विधानसभा की 81 सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं. दो चरणों में हो रहे चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई है और किस पार्टी से किस सीट पर कौन मैदान में है, इसे लेकर भी तस्वीर साफ हो गई है. इस चुनाव में भी दलबदलुओं की चांदी नजर आ रही है. सत्ताधारी झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) की अगुवाई वाला इंडिया ब्लॉक हो या विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की अगुवाई वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए), दोनों ही गठबंधन दलबदलुओं पर मेहरबान रहे हैं.
सूबे में इंडिया ब्लॉक की अगुवाई कर रही जेएमएम ने सात दलबदलुओं पर दांव लगाया है. जेएमएम ने बीजेपी छोड़कर आए चार, ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन से आए दो और आरजेडी से आए एक नेता को टिकट दिया है. पार्टी की जामा सीट से उम्मीदवार लुईस मरांडी, सरायकेला से गणेश महली, जमुवा से केदार हाजरा और भवनाथपुर से अनंत प्रताप देव बीजेपी से आए हैं. जेएमएम ने राजमहल से एमटी राजा और चंदनकियारी से उमाकांत रजक को टिकट दिया है जो आजसू से पार्टी में आए हैं. आरजेडी के उदयशंकर सिंह को भी जेएमएम ने सारठ सीट से टिकट दिया है.
जेएमएम की गठबंधन सहयोगी कांग्रेस ने दो दलबदलुओं को उम्मीदवार बनाया है. पांकी सीट पर पार्टी ने बीजेपी से आए लाल सूरज और छतरपुर सीट पर आरजेडी से आए राधाकृष्ण किशोर को उतारा है. जेएमएम की अगुवाई वाले गठबंधन की दो प्रमुख पार्टियों ने नौ दलबदलुओं को टिकट दिया है तो वहीं विपक्षी एनडीए की अगुवा बीजेपी ने अकेले ही दूसरे दलों से आए आठ नेताओं को चुनाव मैदान में उतार दिया है.
बीजेपी ने जेएमएम से आए पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को सरायकेला और उनके पुत्र बाबू लाल सोरेन को घाटशिला सीट से प्रत्याशी बनाया है. जेएमएम से आए लोबिन हेम्ब्रम को बोरियो और सीता सोरेन को जामताड़ा, कांग्रेस से आईं डॉक्टर मंजू देवी को जमुवा और गीता कोड़ा को जगन्नाथपुर, एनसीपी से आए कमलेश कुमार सिंह को हुसैनाबाद, सहयोगी दल आजसू से आए रौशन लाल चौधरी को बड़कागांव सीट से बीजेपी ने उम्मीदवार घोषित किया है.
दलबदलुओं को टिकट देने के मामले में बीजेपी और जेएमएम के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) का नंबर है. सपा ने छह सीटों पर दूसरे दलों से आए नेताओं को चुनाव मैदान में उतारा है. सपा के चार उम्मीदवार तो अकेले आरजेडी से आए हुए नेता हैं. पार्टी ने कांग्रेस से आए एक और कांग्रेस से आए एक नेता को भी उम्मीदवार घोषित किया है.
यह भी पढ़ें: झारखंड: कोयलांचल और सिंह मेंशन की सियासत कैसे बदल रही है? झरिया में जेठानी-देवरानी की फाइट
अडानी के खिलाफ राहुल गांधी कई साल से बोल रहे हैं. अब उन्होंने पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा के साथ एक वीडियो जारी किया है. देखने से लगता है कि उनके पास अडानी के खिलाफ भ्रष्टाचार के पुख्ता सबूत हैं. अगर राहुल की नीयत साफ है तो उन्हें कोर्ट या पुलिस का सहारा लेना चाहिए. जैसे उनकी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ किया.