बीजेपी ने 8, JMM ने 7 और सपा ने 6... झारखंड में किस पार्टी ने कितने दलबदलुओं को दिया टिकट?
AajTak
झारखंड के विधानसभा चुनाव में हर दल ने दलबदलुओं पर खुलकर दांव लगाया है. बीजेपी ने सबसे अधिक आठ दलबदलुओं को टिकट दिया है. जेएमएम ने सात और सपा ने ऐसे छह नेताओं को टिकट दिया है जो दूसरी पार्टियों से आए हैं.
झारखंड विधानसभा चुनाव में झारखंड में विधानसभा की 81 सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं. दो चरणों में हो रहे चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई है और किस पार्टी से किस सीट पर कौन मैदान में है, इसे लेकर भी तस्वीर साफ हो गई है. इस चुनाव में भी दलबदलुओं की चांदी नजर आ रही है. सत्ताधारी झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) की अगुवाई वाला इंडिया ब्लॉक हो या विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की अगुवाई वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए), दोनों ही गठबंधन दलबदलुओं पर मेहरबान रहे हैं.
सूबे में इंडिया ब्लॉक की अगुवाई कर रही जेएमएम ने सात दलबदलुओं पर दांव लगाया है. जेएमएम ने बीजेपी छोड़कर आए चार, ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन से आए दो और आरजेडी से आए एक नेता को टिकट दिया है. पार्टी की जामा सीट से उम्मीदवार लुईस मरांडी, सरायकेला से गणेश महली, जमुवा से केदार हाजरा और भवनाथपुर से अनंत प्रताप देव बीजेपी से आए हैं. जेएमएम ने राजमहल से एमटी राजा और चंदनकियारी से उमाकांत रजक को टिकट दिया है जो आजसू से पार्टी में आए हैं. आरजेडी के उदयशंकर सिंह को भी जेएमएम ने सारठ सीट से टिकट दिया है.
जेएमएम की गठबंधन सहयोगी कांग्रेस ने दो दलबदलुओं को उम्मीदवार बनाया है. पांकी सीट पर पार्टी ने बीजेपी से आए लाल सूरज और छतरपुर सीट पर आरजेडी से आए राधाकृष्ण किशोर को उतारा है. जेएमएम की अगुवाई वाले गठबंधन की दो प्रमुख पार्टियों ने नौ दलबदलुओं को टिकट दिया है तो वहीं विपक्षी एनडीए की अगुवा बीजेपी ने अकेले ही दूसरे दलों से आए आठ नेताओं को चुनाव मैदान में उतार दिया है.
बीजेपी ने जेएमएम से आए पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को सरायकेला और उनके पुत्र बाबू लाल सोरेन को घाटशिला सीट से प्रत्याशी बनाया है. जेएमएम से आए लोबिन हेम्ब्रम को बोरियो और सीता सोरेन को जामताड़ा, कांग्रेस से आईं डॉक्टर मंजू देवी को जमुवा और गीता कोड़ा को जगन्नाथपुर, एनसीपी से आए कमलेश कुमार सिंह को हुसैनाबाद, सहयोगी दल आजसू से आए रौशन लाल चौधरी को बड़कागांव सीट से बीजेपी ने उम्मीदवार घोषित किया है.
दलबदलुओं को टिकट देने के मामले में बीजेपी और जेएमएम के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) का नंबर है. सपा ने छह सीटों पर दूसरे दलों से आए नेताओं को चुनाव मैदान में उतारा है. सपा के चार उम्मीदवार तो अकेले आरजेडी से आए हुए नेता हैं. पार्टी ने कांग्रेस से आए एक और कांग्रेस से आए एक नेता को भी उम्मीदवार घोषित किया है.
यह भी पढ़ें: झारखंड: कोयलांचल और सिंह मेंशन की सियासत कैसे बदल रही है? झरिया में जेठानी-देवरानी की फाइट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और उत्तर प्रदेश में उपचुनावों में शानदार जीत दर्ज की है. इस मौके पर नई दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में जश्न का माहौल है. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी भी पहुंचे. पीएम मोदी ने जय भवानी, जय शिवाजी' के जयघोष के साथ अपना संबोधन शुरू किया.
गवर्नर कार्यालय ने स्पष्ट किया कि मूर्ति का अनावरण गवर्नर द्वारा नहीं किया गया था, बल्कि यह मूर्ति कलाकार और भारतीय संग्रहालय द्वारा भेंट के रूप में दी गई थी. इसके बावजूद, इस घटना ने एक राजनीतिक बहस को जन्म दिया है, जहां यह सवाल उठाया जा रहा है कि कोई व्यक्ति जीवित रहते हुए अपनी मूर्ति कैसे लगा सकता है.
सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात यह रही कि खींवसर को तीन क्षेत्रों में बांटकर देखा जाता है और थली क्षेत्र को हनुमान बेनीवाल का गढ़ कहा जाता है. इसी थली क्षेत्र में कनिका बेनीवाल इस बार पीछे रह गईं और यही उनकी हार की बड़ी वजह बनी. आरएलपी से चुनाव भले ही कनिका बेनीवाल लड़ रही थीं लेकिन चेहरा हनुमान बेनीवाल ही थे.
देश का सबसे तेज न्यूज चैनल 'आजतक' राजधानी के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में तीन दिवसीय 'साहित्य आजतक' महोत्सव आयोजित कर रहा है. इसी कार्यक्रम में ये पुरस्कार दिए गए. समारोह में वरिष्ठ लेखकों और उदीयमान प्रतिभाओं को उनकी कृतियों पर अन्य 7 श्रेणियों में 'आजतक साहित्य जागृति सम्मान' से सम्मानित किया गया.
आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 23 नवंबर 2024 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से शनिवार का दिन काफी अहम रहा है. महाराष्ट्र में नतीजे आने के बाद सूत्रों की मानें तो एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री पर पर अपना दावा ठोका है. सीएम योगी ने यूपी उपचुनाव के नतीजों को पीएम मोदी के नेतृत्व की जीत बताया है.