डिजिटल अरेस्ट से बचने के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किया अलर्ट, unknown मेल या मैसेज से सतर्क रहने की अपील
AajTak
देश में आजकल डिजिटल अरेस्ट के कई सारे मामले सामने आ रहे हैं. त्योहारों का समय चल रहा है, ऐसे में लोगों के पास आकर्षित ऑफर्स और स्कीम्स वाले मेल या मैसेज भी आते रहते हैं. आज गृह मंत्रालय की I4C विंग ने एक अलर्ट जारी किया है, जिसमें वो लोगों से सतर्क रहने की अपील कर रहे हैं.
देशभर में डिजिटल अरेस्ट के कई सारे मामले सामने आ रहे हैं. लोगों को झूठे केस में फंसाकर उनसे पैसे ऐंठने वाली गैंग इस समय काफी सक्रिय है. वो लोगों को घंटों उनके साथ फोन में व्यस्त रखकर उन्हें नकली पुलिस और कोर्ट के सामने पेश करते हैं, जिसे देखकर लोग भी उनकी बातों को सच मानने लगते हैं. कुछ-कुछ लोग उनकी बातें और झूठे मुकदमे में नहीं फंसने के चक्कर में उन्हें लाखों रुपए बैंक द्वारा ट्रांसफर कर देते हैं.
अब पुलिस प्रशासन भी इन सभी स्कैम से सुरक्षित रखने के लिए लोगों को इसके बारे में जागरूक कर रहा है. त्योहारों का समय चल रहा है, ऐसे में लोगों के पास आकर्षित ऑफर्स और स्कीम्स वाले मेल और मैसेज भी आते रहते हैं. आज गृह मंत्रालय की I4C विंग ने एक अलर्ट जारी किया है जिसमें वो लोगों से सतर्क रहने की अपील कर रहे हैं.
सोशल मीडिया के जरिए आ रहे ऑफर
सोशल मीडिया के माध्यम से कई लोगों को चल रही डील्स या डिस्काउंट के बारे में बताया जाता है और इसके झांसे में आकर लोग उसमें फंस जाते हैं. इस समय त्योहारों के सीजन में लोग अक्सर काफी सारी शॉपिंग ऑन-लाइन करना सही समझते हैं जिसपर उनको भारी डिस्काउंट मिलता है. ये मेल या मेसेज इ-कॉमर्स साइट्स जैसे अमेजन और फ्लिपकार्ट के नाम से भी आते हैं जिसमें वो लोगों को खरीदारी पर भारी छूट और कैशबैक जैसे आकर्षित ऑफर्स का झांसा देते हैं. ऐसे में गृह मंत्रालय द्वारा एक अलर्ट जारी किया गया है जिसमें वो लोगों को ऐसे स्कैम से सतर्क रहने को कह रहे हैं.
उन्होंने आम जनता को डील या डिस्काउंट से संबंधित सोशल मीडिया पर आ रहे मेल और मेसेज से सावधान रहने की अपील की है. कुछ समय से सोशल मीडिया पर काफी सारे फ्री गिफ्ट और भारी भरकम डिस्काउंट के विज्ञापन आ रहे हैं जिसे देखकर गृह मंत्रालय की I4C विंग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.
मन की बात में भी पीएम ने किया जिक्र
गोवा पुलिस ने मंगलवार को पिछले महीने दक्षिण गोवा में एक स्थानीय पत्रकार पर हुए हमले के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पत्रकार अमित नाइक पर हमला करने के आरोप में वास्को के रहना वाला रेनिटो फ्रांसिस फर्नांडीस, पोंडा निवासी मंदार श्रीधर प्रभु और डेविड जोएकिम डिनिज को गिरफ्तार किया गया है.
अखनूर सेक्टर में तीन आतंकवादियों के खात्मे के बाद पत्रकारों से बात करते हुए 10 इन्फैंट्री डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल समीर श्रीवास्तव ने कहा कि सेना आतंकवादियों को नागरिकों को नुकसान पहुंचाने की खुली छूट नहीं देगी. सुरक्षा बलों ने मंगलवार सुबह अखनूर सेक्टर के एक गांव के पास जंगल में छिपे दो आतंकवादियों को मार गिराया.
दिल्ली और पश्चिम बंगाल के बुजुर्ग आयुष्मान भारत योजना से वंचित रहेंगे, जो मुफ्त व कैशलेस इलाज की सुविधा प्रदान करती है. ये लाभ पूरे भारत के लोगों के लिए हैं, लेकिन दुर्भाग्यवश इन दोनों राज्यों में अभी तक यह योजना लागू नहीं की गई है. इस कारण बुजुर्ग नागरिकों को चिकित्सा में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है.