रिसेप्शन पार्टी में गॉर्जियस लगीं Alia Bhatt, करिश्मा कपूर की सेल्फी में दिखी रणबीर संग केमिस्ट्री
AajTak
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने 16 अप्रैल को अपनी रिसेप्शन पार्टी होस्ट की. पार्टी से आलिया और रणबीर का लुक भी सामने आ गया है. दोनों को देखकर लग रहा है कि वो लोग एक दूजे के लिए ही बने थे.
न्यूली मैरिड कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर जश्न में डूबे हुए हैं. 14 अप्रैल को एक दूसरे संग शादी रचाने के बाद कपल ने बीते दिन शानदार पार्टी होस्ट की. रणबीर और आलिया की रिसेप्शन पार्टी में फैमिली और क्लोज फ्रेंड शामिल हुए थे. #Ranalia की पोस्ट वेडिंग पार्टी से अब एक के बाद एक इनसाइट फोटोज सामने आने लगी हैं.
करिश्मा कपूर ने अपने डियर ब्रदर रणबीर और डार्लिंग भाभी आलिया भट्ट के साथ रिसेप्शन पार्टी में खूब एन्जॉय किया. करिश्मा ने न्यूली वेड कपल संग अपनी स्टनिंग सेल्फी फोटो शेयर की है. फोटो के साथ करिश्मा ने कैप्शन में लिखा- मिस्टर और मिसेज रणबीर कपूर को ढेर सारा प्यार.
Ranbir-Alia Wedding Reception Party: गाड़ी में ब्लैक पर्दे लगाकर आलिया-रणबीर की पार्टी में पहुंचे Shah Rukh Khan, गौरी खान ने ली अलग एंट्री
Alia-Ranbir Reception Photos: रिसेप्शन पार्टी में रणबीर की मिलियन डॉलर स्माइल ने लूटी महफिल, देखें इनसाइड फोटोज
रिसेशन में छाया न्यूली मैरिड कपल का लुक रिसेप्शन फोटो में न्यूली ब्राइड आलिया ग्रे कलर की शिमरी ड्रेस में नजर आ रही हैं. आलिया ने अपने लुक को न्यूड मेकअप और मिडिल पार्टेड ओपन हेयर के साथ कंप्लीट किया है. वहीं, रणबीर कपूर ब्लैक सूट में दिखाई दे रहे हैं. दोनों बड़ी सी स्माइल के साथ पोज दे रहे हैं. रणबीर और आलिया की स्माइल से साफ जाहिर है कि दोनों अपनी शादी के कितना ज्यादा खुश हैं. रिसेप्शन पार्टी में आलिया और रणबीर का लुक देखते ही बनता है. वहीं करिश्मा कपूर भी ब्लैक ड्रेस संग रेड लिपस्टिक में सुपर गॉर्जियस लग रही हैं.
ग्रैमी अवॉर्ड्स 2025 का आयोजन 3 फरवरी की सुबह हुआ. यहां तमाम सिंगर्स ने अवॉर्ड अपने नाम किए. शो के 'इन मेमोरियन' सेशन के दौरान पिछले साल दुनिया को अलविदा कहने वाले कई संगीतकारों को याद किया गया. हालांकि इस वीडियो में उस्ताद जाकिर हुसैन कहीं नहीं थे. भारतीय म्यूजिक फैंस को ग्रैमी आयोजकों की ये बात बिल्कुल पसंद नहीं आई.