राजकुमा राव की 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' का ट्रेलर रिलीज, हंसते-हंसते होंगे लोटपोट
AajTak
राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में विक्की और विद्या बने दोनों एक्टर्स अपनी सुहागरात की सीडी के चोर का पता लगाने की कोशिश में हैं. ये फिल्म 11 अक्टूबर को रिलीज होगी.
राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' का इंतजार फैंस को काफी वक्त से है. कुछ वक्त पहले तृप्ति ने फिल्म के शूट का एक BTS वीडियो शेयर किया था. इसमें उन्हें और राजकुमार को मस्तीभरे अंदाज में देखा गया था. अब इस फिल्म का दमदार और बेहद फनी ट्रेलर भी रिलीज हो गया है. ट्रेलर को देख आपका हंसते-हंसते हाल बेहाल हो जाएगा.
रिलीज हुआ फिल्म का ट्रेलर
ट्रेलर की शुरुआत राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी के किरदार विक्की और विद्या की शादी से होती है. 1997 का वक्त है. पुराने जमाने जैसी शादी दोनों की हुई है. विक्की, अपनी दुल्हन विद्या से कहता है कि 'अंग्रेज अपनी सुहागत का वीडियो बना लेते हैं और फिर जिंदगीभर उसे देखते हैं. तभी वो उनका प्यार कभी खत्म नहीं होता.' बस फिर क्या था, दोनों अपना 'वो वाला वीडियो' बना डालते हैं. इसकी सीडी को सीडी प्लेयर में डालकर दोनों देखते हैं. लेकिन दिक्कत तब खड़ी हो जाती हैं जब घर से सीडी प्लेयर, दोनों की 'वो वाली' सीडी समेत चोरी हो जाता है.
हंसते-हंसते होंगे लोटपोट
फिर क्या था घर में हंगामा मच गया. इस हंगामे में आपको राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी का जबरदस्त कॉमिक अवतार देखने को मिलेगा. विद्या, पति विक्की को 'ठरकुल्ला' बता देती है. इस शब्द का मतलब भी वो अपने ससुर और बाकी घरवालों को बताती है. इस मामले की तहकीकात करने के लिए आए हैं अफसर बने विजय राज. इस ट्रेलर का सबसे बड़ा सरप्राइज मल्लिका शेरावत हैं, जिन्हें देखते ही 'कानून' अपने हथियार डाल चुका है. ट्रेलर में और भी कई बढ़िया कलाकार है और मोमेंट हैं, जिन्हें देखकर आपको मजा आ जाएगा. साथ ही 'न न न न रे' गाने का बैकग्राउंड आपको नाचने पर मजबूर करेगा.
मेकर्स का कहना है कि ये फिल्म 97% पारिवारिक है. इसमें राजकुमार राव, तृप्ति डिमरी के साथ विजय राज और मल्लिका शेरावत तो हैं ही, इनके अलावा अर्चना पूरन सिंह, मस्त अली, राकेश बेदी, टीकू तलसानिया, मुकेश तिवारी, अर्चना पटेल और अश्विनी कलसेकर जैसे सितारे भी इस फिल्म में नजर आने वाले है. डायरेक्टर राज शांडिल्य ने इस फिल्म को लिखा और इसका निर्देशन किया है. 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' फिल्म 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
करण इन दिनों अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर खूब चर्चा में हैं. उनका एक रैम्प वॉक वीडियो भी वायरल हुआ था, जहां वो हद से ज्यादा फिट नजर आए थे. करण 52 साल के हो चुके हैं ऐसे में उनका ये जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन यूजर्स के लिए शॉकिंग रहा. लोगों का मानना है कि करण ने कॉस्मेटिक सर्जरी की मदद से अपना हुलिया बदला है.