मलाइका अरोड़ा के पिता की मौत सुसाइड या हादसा: 24 घंटे में अब तक क्या हुआ
AajTak
11 सितबंर सुबह 9 बजे एक खबर आई कि अनिल कुलदीप मेहता ने सुसाइड कर लिया है. उन्होंने बांद्रा के आयशा मैनर अपार्टमेंट्स में स्थित अपने घर की छत से कूदकर जान दे दी. इस इंसीडेट को 24 घंटे हो चुके हैं. आइए आपको बताते हैं अब तक क्या क्या हुआ.
बॉलीवुडगलियारों से 11 सितंबर को एक ऐसी शॉकिंग खबर आई कि सब हैरान रह गए. एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल मेहता की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, उन्होंने छत से कूदकर अपनी जान दे दी. लेकिन उनकी मौत सही मायने में खुदकुशी थी या एक हादसा. इसकी पुलिस फिलहाल जांच कर रही है. वहीं तमाम सितारे-मलाइका, अमृता के दोस्त उनसे मिलने पहुंचे.
पुलिस के साथ अरबाज ने किया को-ऑर्डिनेट
बुधवार सुबह 9 बजे एक खबर आई कि अनिल कुलदीप मेहता ने सुसाइड कर लिया है. उन्होंने बांद्रा के आयशा मैनर अपार्टमेंट्स में स्थित अपने घर की छत से कूदकर जान दे दी. मौके पर पुलिस पहुंची, फिर मलाइका के एक्स-हसबैंड अरबाज खान को भी मौके पर देखा गया. इसके बाद अर्जुन कपूर पहुंचे. प्राइमा फेसी में पुलिस ने इसे आत्महत्या का ही केस बताया. बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और जांच शुरू की गई. जब ये हादसा हुआ मलाइका मुंबई में नहीं थीं, वो पुणे में थीं. कुछ घंटों बाद एक्ट्रेस अपने पेरेंट्स के घर मास्क लगाए पहुंचीं. मलाइका की आंखें नम थीं.
वहीं अमृता जब बिल्डिंग में एंटर कर रही थीं तो उस जगह को देखकर सिहर उठीं, जहां उनके पिता गिरे थे. उस जगह पड़ीं खून के छीटों को देख अमृता रो पड़ी थीं. उस जगह को पुलिस ने टेपिंग कर सुरक्षा घेरा बना दिया है. ताकि निशान और सबूतों से छेड़छाड़ ना हो. फॉरेंसिक टीम भी जांच कर रही है.
आखिरी बार बेटियों से की थी बात
पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में बेटियों- मलाइका, अमृता ने बताया कि मंगलवार की रात उन दोनों की पिता से बात हुई थी. इस दौरान अनिल ने कहा था कि वो बीमार हैं और थक चुके हैं. जिस वक्त ये हादसा हुआ मलाइका की मां जॉयस पॉलीकार्प घर पर ही मौजूद थीं. वो भी उसी बिल्डिंग में सेम फ्लोर पर रहती हैं. उन्होंने अपने बयान में पुलिस को बताया कि 11 सितंबर की सुबह अनिल उन्हें हेलो बोलने नहीं आए थे. ये उनका रोज का रूटिन था. तभी उन्हें लगा कि कुछ गड़बड़ है.
करण इन दिनों अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर खूब चर्चा में हैं. उनका एक रैम्प वॉक वीडियो भी वायरल हुआ था, जहां वो हद से ज्यादा फिट नजर आए थे. करण 52 साल के हो चुके हैं ऐसे में उनका ये जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन यूजर्स के लिए शॉकिंग रहा. लोगों का मानना है कि करण ने कॉस्मेटिक सर्जरी की मदद से अपना हुलिया बदला है.