प्रेग्नेंसी फ्लॉट करने का फैशन, एक्ट्रेस की इस प्रोग्रेसिव सोच के पीछे है कमर्शियल बिजनेस
AajTak
एक जमाना था जब एक्ट्रेसेज को अपनी शादी और बच्चे को दुनिया की नजरों से छुपाकर रखना पड़ता था. अब बड़ी-छोटी सभी एक्ट्रेसेज अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बात करने के साथ-साथ अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट भी करती हैं. ऐसे में उन्हें ब्रांड्स के लिए विज्ञापन की बढ़िया डील्स भी मिल रही हैं.
फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा होना आसान बात नहीं है. बॉलीवुड ने अपनी शुरुआत से लेकर अभी तक कई कमाल की फिल्में और बेहतरीन कलाकार दिए हैं. लेकिन महिलाओं के लिए इंडस्ट्री में काम करना और इसका हिस्सा बने रहना हमेशा से मुश्किल रहा है.
हर किसी को अपनी पर्सनल लाइफ प्यारी होती है. लेकिन फिल्म इंडस्ट्री एक ऐसी जगह है जहां काम करते हुए आपके बारे में आपके चाहनेवाले सबकुछ जानना चाहते हैं. आपने क्या खाया, कैसे फिट हैं, कोई गर्लफ्रेंड/बॉयफ्रेंड है, किससे आपकी शादी हुई है, कितने बच्चे हैं... यहां तक कि प्रेग्नेंसी के वक्त था आपका हाल क्या है. सबकुछ फैंस को जानने में दिलचस्पी होती है.
जब एक्ट्रेसेज को छुपानी पड़ती थी शादी-प्रेग्नेंसी
लेकिन ये आज की बात है. एक जमाना था जब एक्ट्रेस और एक्टर दोनों को ही अपनी जिंदगी को दुनिया की नजरों से छुपाकर रखना पड़ता था. एक्टर्स अपनी शादी का खुलासा नहीं करते थे. क्योंकि इससे उनकी फीमेल फॉलोइंग पर असर पड़ता था. और एक्ट्रेसेज इसलिए क्योंकि उनका करियर ही खत्म हो जाता था. शादी करने का मतलब था इंडस्ट्री से ब्रेक. उस ब्रेक के बाद आपको वापस मौके मिलने कम हो जाते थे. तो वहीं बच्चा पैदा करने का मतलब था कि अब इंडस्ट्री में वापसी को भूल ही जाइए. ये वो वक्त था जब एक उम्र के बाद एक्ट्रेसेज पर्दे पर अपने ही हीरो की मां बनी नजर आती थीं.
एक जमाने में हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की मोहब्बत के खूब चर्चे थे. पहले से शादीशुदा धर्मेंद्र का प्यार हेमा मालिनी संग परवान चढ़ रहा था, तो दूसरी तरफ दोनों को लेकर बातें बनाई जा रही थीं. समाज के लाख मना करने के बावजूद हेमा ने धर्मेंद्र से प्यार किया और 1980 में शादी की. धर्मेंद्र को अपने प्रोटेक्टिक नेचर के लिए जाना जाता था. लोगों को मुश्किल से ही उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर के बारे में आज भी पता है. उस जमाने में धर्मेंद्र न सिर्फ प्रकाश के पति थे बल्कि चार बच्चों के पिता भी थे. लेकिन हेमा मालिनी के लिए उनकी मोहब्बत और ही थी.
हेमामालिनी के लिए धर्मेंद्र ने बुक कराया पूरा अस्पताल
करण इन दिनों अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर खूब चर्चा में हैं. उनका एक रैम्प वॉक वीडियो भी वायरल हुआ था, जहां वो हद से ज्यादा फिट नजर आए थे. करण 52 साल के हो चुके हैं ऐसे में उनका ये जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन यूजर्स के लिए शॉकिंग रहा. लोगों का मानना है कि करण ने कॉस्मेटिक सर्जरी की मदद से अपना हुलिया बदला है.