पीएम मोदी ने लांच किया 5 जी नेटवर्क, 5 शहरों में सेवा शुरू, अंबानी ने भी किया बड़ा ऐलान
Zee News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5जी टेलीफोनी सेवाओं की शुरुआत की. वहीं मुकेश अंबानी ने शनिवार को घोषणा की कि उनकी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो अगले साल दिसंबर तक पूरे देश में 5जी सेवाओं की शुरुआत कर देगी.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5जी टेलीफोनी सेवाओं की शुरुआत की, जो अल्ट्रा-हाई स्पीड इंटरनेट उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाती हैं. वहीं अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी ने शनिवार को घोषणा की कि उनकी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो अगले साल दिसंबर तक पूरे देश में 5जी सेवाओं की शुरुआत कर देगी.
जियो इस महीने के अंत तक 5जी सेवाएं शुरू करने की तैयारी करने की कवायद में जुटी है. इंडिया मोबाइल कांग्रेस-2022 के कार्यक्रम में अंबानी ने कहा कि जियो 5जी की वहनीय सेवाएं शुरू करेगी और दिसंबर 2023 तक देश के हर कोने में ये सेवाएं उपलब्ध करा दी जाएंगी.
More Related News