नतीजों से पहले MVA में CM पर मारामारी, पटोले ने कहा- कांग्रेस से होगा CM, राउत बोले हम नहीं मानेंगे
AajTak
राज्य में इस बार पिछली बार की तुलना में बेहतर वोटिंग हुई और 65 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. चुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी नीत महायुति और कांग्रेस नीत महाविकास अघाड़ी के बीच है. शनिवार को घोषित होने वाले नतीजों से पहले कांग्रेस और शिवसेना यूबीटी के बीच बयानबाजी तेज हो गई है.
महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों पर बुधवार को मतदान संपन्न हो गया. वोटों की गिनती शनिवार को होगी, लेकिन इससे पहले ही महाविकास अघाड़ी के नेताओं में मुख्यमंत्री पद को लेकर आपसी बयानबाजी तेज हो गई है.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि नई सरकार में सीएम कांग्रेस का होगा, तो वहीं गठबंधन के सहयोगी और शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने पटोले के बयान पर कहा कि हम नहीं मानेंगे.
पटोले का बयान और राउत का जवाब
नाना पटोले ने कहा, 'महाराष्ट्र में कांग्रेस के नेतृत्व में ही अघाडी की सरकार बनेगी.राज्य में कांग्रेस के सबसे ज्यादा विधायक चुने जाएंगे. अघाडी की सरकार बनेगी.' उनके इस बयान को संजय राउत ने खारिज करते हुए कहा, 'हम नहीं मानेंगे .. कोई नहीं मानेगा .. हम लोग बैठकर तय करेंगे .. अघाडी सरकार बाद में बैठकर तय करेगी.. अगर नाना पटोले को राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, खरगे ने कहा हो कि आप सीएम बनेंगे तो उनको ऐलान करना चाहिए ..
यह पहली बार नहीं है जब पटोले और संजय राउत के बीच इस तरह की बयानबाजी हुई है. हरियाणा में कांग्रेस की हार पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी, जिसके बाद महाविकास अघाडी की बैठक से पहले कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने राउत पर पलटवार किया था. उन्होंने कहा कि संजय राउत ने किस आधार पर लिखा और कहा मुझे नहीं पता, लेकिन आप सार्वजनिक रूप से गठबंधन पर इस तरह से आरोप नहीं लगा सकते. संजय राउत के बयान से हमें आपत्ति है.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी सरकार, यूपी उपचुनाव में कौन मारेगा बाजी? क्या कहते हैं Exit Polls
महाराष्ट्र विधान सभा चुनावों में महायुति जीते या महाविकास अघाड़ी, सरकार त्रिशंकु ही रहेगी? । Opinion
महाराष्ट्र में भले किसी एक गठबंधन को बहुमत मिल जाए पर किसी एक पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिलते दिख रहा है. जाहिर है ऐसी स्थिति में मुख्यमंत्री पद के कई दावेदार होने वाले हैं. दोनों ही गठबंधनों में मुख्यमंत्री पद के लिए कोई भी कुर्बानी देने के लिए लोग तैयार बैठे हैं. पार्टी या विचारधारी कोई मायने नहीं रखेगी. यानी, नतीजों के बाद एक नया गठबंधन बनने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.
उद्योगपति गौतम अडानी पर अमेरिका में धोखाधड़ी और रिश्वत के आरोप लगे हैं. उन पर अपनी कंपनी को कॉन्ट्रेक्ट दिलाने के लिए 25 करोड़ डॉलर की रिश्वत देने और इस मामले को छिपाने का दावा किया गया है. इस मामले में कांग्रेस ने अडानी समूह के लेन-देन की संयुक्त संसदीय समिति (JPC) से जांच कराने की अपनी मांग दोहराई है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. बीजेपी ने भी पलटवार किया है.
उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर बुधवार को उपचुनाव हुआ. इस दौरान हुई वोटिंग को लेकर दिनभर हंगामे की खबरें आती रहीं. ककरौली एसएचओ राजीव शर्मा का महिलाओं पर पिस्टल तानने का वीडियो खास तौर पर चर्चा में है. ये वीडियो समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पोस्ट किया. इस वीडियो के सामने आने के बाद चुनावी माहौल और ज्यादा गर्मा गया हैं.