बीजेपी नेताओं संग केजरीवाल का घर घेरने पहुंचे कैलाश गहलोत, जानें क्या है मामला
AajTak
इस दौरान कैलाश गहलोत ने कहा कि हम आज शीशमहल के मुद्दे पर प्रोटेस्ट करने के लिए इकट्ठा हुए हैं. मैंने केजरीवाल को चिट्ठी लिखी है, जिसमें कहा है कि शीशमहल की जो कंट्रोवर्सी हुई है वह दुर्भाग्यपूर्ण है. यह मामला आम आदमी पार्टी के मूल सिद्धांतों के साथ हुए समझौते का उदाहरण है.
आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी ने मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी उनके आवास के पास प्रदर्शन कर रही है. मुख्यमंत्री आवास के निर्माण में हुई कथित अनियमितता को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है.
इस प्रोटेस्ट में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, दिल्ली बीजेपी के कई बड़े नेता और आम आदमी पार्टी से बीजेपी में शामिल हुए कैलाश गहलोत भी शामिल हैं. इस दौरान दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष और पार्टी कार्यकर्ताओं सहति बीजेपी के कई नेताओं को पुलिस ने डिटेन कर लिया.
इस दौरान कैलाश गहलोत ने कहा कि हम आज शीशमहल के मुद्दे पर प्रोटेस्ट करने के लिए इकट्ठा हुए हैं. मैंने केजरीवाल को चिट्ठी लिखी है, जिसमें कहा है कि शीशमहल की जो कंट्रोवर्सी हुई है वह दुर्भाग्यपूर्ण है. यह मामला आम आदमी पार्टी के मूल सिद्धांतों के साथ हुए समझौते का उदाहरण है.
गहलोत ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी इस बार सरकार बनाएगी. दिल्ली में जो काम नहीं हुए हैं, उससे परेशान होकर यहां की जनता आम आदमी पार्टी को वोट देगी. मुझे पूरा यकीन है कि इस बार दिल्लीवासी बीजेपी को जिताएंगे.
बता दें कि दिल्ली सीएम आवास के निर्माण में हुई कथित अनियमितता को लेकर बीजेपी दरअसल आम आदमी पार्टी पर हमलावर है. इसे लेकर बीजेपी 21 नवंबर से अभियान शुरू करने जा रही है. इसके तहत पार्टी विभिन्न प्लेटफॉर्म से केजरीवाल से यह सवाल पूछा जाएगा कि उनके मुख्यमंत्री रहते हुए मुख्यमंत्री आवास के निर्माण में इतनी धांधली कैसे हुई?
उद्योगपति गौतम अडानी पर अमेरिका में धोखाधड़ी और रिश्वत के आरोप लगे हैं. उन पर अपनी कंपनी को कॉन्ट्रेक्ट दिलाने के लिए 25 करोड़ डॉलर की रिश्वत देने और इस मामले को छिपाने का दावा किया गया है. इस मामले में कांग्रेस ने अडानी समूह के लेन-देन की संयुक्त संसदीय समिति (JPC) से जांच कराने की अपनी मांग दोहराई है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. बीजेपी ने भी पलटवार किया है.
उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर बुधवार को उपचुनाव हुआ. इस दौरान हुई वोटिंग को लेकर दिनभर हंगामे की खबरें आती रहीं. ककरौली एसएचओ राजीव शर्मा का महिलाओं पर पिस्टल तानने का वीडियो खास तौर पर चर्चा में है. ये वीडियो समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पोस्ट किया. इस वीडियो के सामने आने के बाद चुनावी माहौल और ज्यादा गर्मा गया हैं.
महाराष्ट्र के नागपुर में एक कार में EVM मशीन ले जाने के दौरान भीड़ ने कार में तोड़फोड़ कर दी. आरोप है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ये तोड़फोड़ की. पुलिस के मुताबिक, मध्य नागपुर विधानसभा क्षेत्र में जोनल अधिकारी स्पेयर मशीन लेकर जा रहे थे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लगा कि ले जाई जा रही मशीन से ही वोटिंग हुई थी.
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने आज से हिंदू एकता पदयात्रा का शुभारंभ करने वाले हैं. ये यात्रा बागेश्वर धाम से ओरछा तक जाएगी, जिसमें हजारों की संख्या में भक्त शामिल हैं. कल रात धीरेंद्र शास्त्री ने बड़ी संख्या में जुटे लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है. देखें...