'गौतम अडानी पर एक्शन, अपनों पर भी सख्ती, माधवी बुच का जिक्र...' राहुल गांधी की PC की 5 बड़ी बातें
AajTak
जब राहुल गांधी से पूछा गया कि क्या वह यह मुद्दा संसद में उठाएंगे, तो उन्होंने कहा,
प्रधानमंत्री मोदी पर तीखा हमला करते हुए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार में गौतम अडानी के साथ मिले हुए हैं. उन्होंने अमेरिका में रिश्वतखोरी के आरोप लगने के बाद उद्योगपति की गिरफ्तारी की मांग की. राहुल गांधी ने कहा कि अडानी 2,000 करोड़ रुपये के घोटाले और कई अन्य मामलों में नाम आने के बावजूद वह खुलेआम घूम रहे हैं क्योंकि उन्हें पीएम मोदी द्वारा संरक्षण दिया जा रहा है.
कांग्रेस सांसद ने कहा, "अब यह बिल्कुल स्पष्ट और स्थापित हो चुका है कि अडानी ने भारतीय कानून और अमेरिकी कानून दोनों को तोड़ा है. मुझे आश्चर्य हो रहा है कि अडानी इस देश में एक स्वतंत्र व्यक्ति की तरह क्यों घूम रहे हैं. यह हमारी कही गई बातों की पुष्टि है प्रधानमंत्री अडानी को बचा रहे हैं और प्रधानमंत्री अडानी के साथ भ्रष्टाचार में शामिल हैं."
जेपीसी की मांग राहुल ने कहा, 'हम इस मुद्दे को उठा रहे है, नेता प्रतिपक्ष होने के नारे मेरे जिम्मेदारी है कि इस मुद्दे को संसद में उठाऊं. जेपीसी की मांग हमारी है. हम चाहते हैं कि अडानी जी को एकदम अरेस्ट किया जाए. हम जानते हैं कि अडानी जी अरेस्ट नहीं होंगे क्योंकि हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री उनके पीछे खड़े हैं. यहां का युवा छोटा सा कोई क्राइम करता है तो वह जेल चला जाता है लेकिन अडानी जी का कुछ नहीं होता है.'
यह भी पढ़ें: अडानी ग्रुप का आया पहला बयान- 'अमेरिका में लगे आरोप निराधार. कोर्ट में होगा असली फैसला'
उन्होंने कहा कि जेपीसी जरूरी है. अमेरिकन एजेंसी ने कहा है कि इन्होंने क्राइम किया है लेकिन प्रधानमंत्री यहां कुछ नहीं कर रहे हैं. वो अगर कुछ करना भी चाहें तो नहीं कर सकते हैं क्योंकि वो अडानी जी के कंट्रोल में हैं. 2 हजार करोड़ का स्कैम किया है.
इन देशों का किया जिक्र विदेशों में अडानी के बिजनेस का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'अडानी ने मोदी जी की मदद से बांग्लादेश में काम किया है, वहां जांच शुरू हो गई है. श्रीलंका में जांच की बात हो रही है. केन्या में भी.. ये एक पैर्टन है, जहां प्रधानमंत्री कहीं जाते हैं वह हिंदुस्तान की सरकार की क्रेडिबिलिटी को लाइन पर डालते हैं और अडानी जी को बिजनेस दिलाते हैं. सच्चाई तो बाहर आएगी और हम पीछे छोड़ने वाले नहीं है.'
भ्रष्टाचार के आरोप में सूरत महानगर पालिका के कार्यवाहक इंजीनियर केतन देसाई को सस्पेंड कर दिया गया है. आरोप है कि उन्होंने सूरत के औद्योगिक क्षेत्र को पानी की आपूर्ति के लिए टेंडर प्रक्रिया में बड़ा घोटाला किया. आरोप है कि केतन देसाई ने एक ठेकेदार को फायदा पहुंचाने के लिए 900 करोड़ का टेंडर 1600 करोड़ रुपये में दे दिया. देखें गुजरात आजतक.
गिरफ्तार किए गए लोगों ने पुलिस को बताया कि वे गुरुवार को गोमती जिले के कारबुक में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर आए और जंगल में रात बिताई. उन्होंने बताया कि वे सुबह-सुबह दो गाड़ियों से स्टेशन पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि वे बांग्लादेशी दलाल की मदद से त्रिपुरा में दाखिल हुए थे, जिसने उन्हें अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने में मदद की थी. वे काम की तलाश में दिल्ली जा रहे थे.
नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी पत्नी नवजोत कौर की चौथी स्टेज के कैंसर को मात देने की अनोखी यात्रा साझा की है. नवजोत कौर सिद्धू ने अपनी जीवनशैली और खानपान में बड़े बदलाव किए. उन्होंने चीनी, दूध और रिफाइंड तेल को अपने खाने से बाहर कर दिया और कई प्राकृतिक उपचार अपनाए जो उनकी बीमारी पर सिद्ध हुए. इस जंग में नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी पत्नी के प्रति अटूट समर्पण और प्रेम का प्रदर्शन किया, जिससे दोनों ने मिलकर इस मुश्किल समय को सफलता से पार किया.