सिर्फ ₹16000 में माता-पिता को कराएं 6 तीर्थस्थानों के दर्शन, 10 दिन की होगी ट्रिप, जानें डिटेल
AajTak
IRCTC Tour Package: परिवार के साथ अगर आप लॉन्ग वीकेंड पर जाना चाहते हैं तो आपके लिए शानदार मौका है. IRCTC ने एक टूर पैकेज लॉन्च किया है. इसमें एक साथ 6 तीर्थ यात्रा पर दर्शन का अवसर मिलेगा. आइए जानते हैं कैसे बुक कर सकते हैं पैकेज और कितना आएगा खर्च.
IRCTC Tour Package: अपने माता-पिता या दादा-दादी को तीर्थ स्थलों के दर्शन करना चाहते हैं तो आपके लिए शानदार मौका है. दरअसल, IRCTC ने एक टूर पैकेज लॉन्च किया है. इस पैकेज में आप एक साथ कई जगहों के दर्शन कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कितना आएगा खर्च.
यहां जानें ट्रिप डिटेल आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम Punya Kshetra Yatra है. इस पैकेज में आपके रहने-खाने और घूमने का भी इंतजाम होगा. आइए जानते हैं पैकेज की डिटेल्स.
कितने दिन की होगी ट्रिप? यह ट्रिप पैकेज 9 रात और 10 दिनों की होगी. इस ट्रिप की शुरुआत हैदराबाद से होगी.
पैकेज बुक करने में कितना आएगा खर्च? अगर आप स्लीपर क्लास में टिकट बुक करते हैं तो आपको 16,800 खर्च आएगा. वहीं, थर्ड एसी में टिकट बुक करने पर 26,650 रुपये और 2 AC में टिकट बुक करने पर 34,910 खर्च होंगे.
कहां-कहां घूमने का मिलेगा मौका
भ्रष्टाचार के आरोप में सूरत महानगर पालिका के कार्यवाहक इंजीनियर केतन देसाई को सस्पेंड कर दिया गया है. आरोप है कि उन्होंने सूरत के औद्योगिक क्षेत्र को पानी की आपूर्ति के लिए टेंडर प्रक्रिया में बड़ा घोटाला किया. आरोप है कि केतन देसाई ने एक ठेकेदार को फायदा पहुंचाने के लिए 900 करोड़ का टेंडर 1600 करोड़ रुपये में दे दिया. देखें गुजरात आजतक.
गिरफ्तार किए गए लोगों ने पुलिस को बताया कि वे गुरुवार को गोमती जिले के कारबुक में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर आए और जंगल में रात बिताई. उन्होंने बताया कि वे सुबह-सुबह दो गाड़ियों से स्टेशन पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि वे बांग्लादेशी दलाल की मदद से त्रिपुरा में दाखिल हुए थे, जिसने उन्हें अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने में मदद की थी. वे काम की तलाश में दिल्ली जा रहे थे.
नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी पत्नी नवजोत कौर की चौथी स्टेज के कैंसर को मात देने की अनोखी यात्रा साझा की है. नवजोत कौर सिद्धू ने अपनी जीवनशैली और खानपान में बड़े बदलाव किए. उन्होंने चीनी, दूध और रिफाइंड तेल को अपने खाने से बाहर कर दिया और कई प्राकृतिक उपचार अपनाए जो उनकी बीमारी पर सिद्ध हुए. इस जंग में नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी पत्नी के प्रति अटूट समर्पण और प्रेम का प्रदर्शन किया, जिससे दोनों ने मिलकर इस मुश्किल समय को सफलता से पार किया.