अमेरिका में जांच पर अचानक 20% तक लुढ़के अडानी के शेयर, अब कंपनी ने लिया ये बड़ा फैसला
AajTak
Gautam Adani की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी की ओर से अमेरिका में लगाए गए आरोपों के बीच एक बयान जारी किया गया है. इसमें कंपनी ने 600 मिलियन डॉलर के बॉन्ड को रद्द किए जाने की बात कही है.
भारतीय अरबपति और अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी को अमेरिका से एक बड़ा झटका लगा है. उनकी कंपनी पर US में निवेशकों के साथ धोखाधड़ी करने और एक सोलर एनर्जी कॉन्ट्रेक्ट हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को हजारों करोड़ रुपये की रिश्वत देने का आरोप लगाया गया है. ये पूरा मामला अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) और एन्य अन्य फर्म से जुड़ा हुआ है. इस खबर के आते ही गुरुवार को शेयर बाजार में कोहराम मच गया और Gautam Adani की सभी कंपनियों के शेयर क्रैश हो गए. इस बीच अडानी ग्रुप की ओर से एक बयान जारी कर बड़ी बात कही गई है.
अमेरिका में अडानी पर लगे ये आरोप सबसे पहले बता दें कि रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका में गौतम अडानी और उनकी कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. इसमें दावा किया गया है कि 2020 से 2024 के बीच अडानी ग्रीन और एज्योर पावर ग्लोबल को ये सोलर प्रोजेक्ट दिलाने के लिए गलत रूट से भारतीय अधिकारियों को रिश्वत दी गई. Gautam Adani पर US में उनकी कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (Adani Green Energy Ltd) को सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट के लिए कॉन्ट्रेक्ट दिलाने के लिए भारतीय अधिकारियों को 265 मिलियन डॉलर (करीब 2236 करोड़ रुपये) की रिश्वत देने और इसे छिपाने का आरोप लगाया गया है.
इस कॉन्ट्रेक्ट के जरिए 20 साल में दो अरब डॉलर से ज्यादा मुनाफे का अनुमान लगाया गया था और इसका लाभ लेने के लिए झूठे दावे करते हुए लोन और बॉन्ड्स जुटाए गए. हिंडनबर्ग के असर से उबर चुके गौतम अडानी के लिए ये एक बड़ा झटका माना जा रहा है.
सभी शेयर देखते ही देखते धराशायी इस खबर के आते ही अडानी ग्रुप की शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में भूचाल आ गया और ये बुरी तरह टूट गए. सबसे ज्यादा गिरावट Adani Green Energy और Adani Energy Solutions के शेयरों में आई, जो 20 फीसदी तक फिसल गए. इसके अलावा Adani Power(13.75%), Adani Ports (10.00%), Adani Wilmar (9.51%), Adani Enterprises (10%), Adani Total Gas 14.70%, ACC Ltd 14.35%, Ambuja Cements 10.00% और NDTV Share 12.29% तक फिसल
अडानी ग्रीन ने बयान जारी कर कही ये बात इस पूरे मामले पर अब अडानी ग्रुप का बयान भी आ गया है. इसमें कहा गया है कि अमेरिकी न्याय विभाग और SEC ने हमारे बोर्ड के सदस्यों गौतम अडानी और सागर अडानी के खिलाफ न्यूयॉर्क के पूर्वी जिले के अमेरिकी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने एक अभियोग जारी किया है.US स्टेट्स डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस ने हमारे बोर्ड के सदस्य विनीत जैन को भी इसमें शामिल किया है. इन घटनाक्रमों के मद्देनजर, हमारी सहायक कंपनियों ने फिलहाल प्रस्तावित USD नामित बॉन्ड पेशकशों के साथ आगे नहीं बढ़ने का फैसला किया है. ब्लूमबर्ग के मुताबिक, अमेरिका से लगे आरोपों के बाद अडानी ग्रुप की कंपनियों ने 600 मिलियन डॉलर के बॉन्ड को रद्द कर दिया है.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)
उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर बुधवार को उपचुनाव हुआ. इस दौरान हुई वोटिंग को लेकर दिनभर हंगामे की खबरें आती रहीं. ककरौली एसएचओ राजीव शर्मा का महिलाओं पर पिस्टल तानने का वीडियो खास तौर पर चर्चा में है. ये वीडियो समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पोस्ट किया. इस वीडियो के सामने आने के बाद चुनावी माहौल और ज्यादा गर्मा गया हैं.
महाराष्ट्र के नागपुर में एक कार में EVM मशीन ले जाने के दौरान भीड़ ने कार में तोड़फोड़ कर दी. आरोप है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ये तोड़फोड़ की. पुलिस के मुताबिक, मध्य नागपुर विधानसभा क्षेत्र में जोनल अधिकारी स्पेयर मशीन लेकर जा रहे थे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लगा कि ले जाई जा रही मशीन से ही वोटिंग हुई थी.
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने आज से हिंदू एकता पदयात्रा का शुभारंभ करने वाले हैं. ये यात्रा बागेश्वर धाम से ओरछा तक जाएगी, जिसमें हजारों की संख्या में भक्त शामिल हैं. कल रात धीरेंद्र शास्त्री ने बड़ी संख्या में जुटे लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है. देखें...
सीएम आतिशी ने कहा कि इस पोर्टल के जरिए लोग घर बैठे सोलर पैनल लगवा सकेंगे. इसके साथ ही लोग सब्सिडी और नेट मीटरिंग के लिए भी पोर्टल के ज़रिए अप्लाई कर सकेंगे. उन्होंने दिल्लीवासियों से अपील करते हुए कहा कि सोलर पोर्टल http://solar.delhi.gov.in पर जाकर इस पॉलिसी का लाभ उठाएं और दिल्ली को ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में आत्म-निर्भर बनाएं.
फरीदाबाद और पलवल की साइबर क्राइम पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में 88 लाख रुपये की ठगी के मामले में 11 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी कई देशों की यात्रा कर चुके हैं. इन ठगों के तार चीनी गैंग से जुड़े पाए गए हैं. पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में नकदी के साथ गाड़ियां, मोबाइल फोन और फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं.
धीरेंद्र शास्त्री आज से 160 किमी की हिंदू एकता पदयात्रा शुरू कर रहे हैं. उनकी यह यात्रा बागेश्वर धाम से ओरछा तक जाएगी. बाबा बागेश्वर की यात्रा में शामिल होने के लिए हजारों की संख्या में उनके भक्त पहुंचे हैं. आजतक से बात करते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है, इसे रोकने के लिए सड़क पर उतरने की जरूरत है.