अडानी समूह पर अमेरिका में जांच की आंच, कांग्रेस बोली- गहरी सांठगांठ, बीजेपी का जवाब- उत्साहित ना हों...
AajTak
उद्योगपति गौतम अडानी पर अमेरिका में धोखाधड़ी और रिश्वत के आरोप लगे हैं. उन पर अपनी कंपनी को कॉन्ट्रेक्ट दिलाने के लिए 25 करोड़ डॉलर की रिश्वत देने और इस मामले को छिपाने का दावा किया गया है. इस मामले में कांग्रेस ने अडानी समूह के लेन-देन की संयुक्त संसदीय समिति (JPC) से जांच कराने की अपनी मांग दोहराई है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. बीजेपी ने भी पलटवार किया है.
उद्योगपति गौतम अडानी अमेरिका में धोखाधड़ी और रिश्वतखोरी के आरोपों पर घिर गए हैं. इस मामले में कांग्रेस ने अडानी के बहाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरने की कोशिश की है और इसे गहरी सांठगांठ का हिस्सा करार दिया है. वहीं, कांग्रेस के हमलों पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कहा, आरोप लगाने से पहले पढ़ लेना चाहिए. अनावश्यक उत्साहित होने की जरूरत नहीं है.
अडानी ग्रुप का कारोबार बंदरगाहों और एयरपोर्ट से लेकर ऊर्जा सेक्टर तक फैला है. अमेरिकी अभियोजकों ने आरोप लगाया कि अडानी समूह के अध्यक्ष, उनके भतीजे सागर अडानी और छह अन्य ने राज्य बिजली वितरण कंपनियों के साथ सौर ऊर्जा अनुबंध हासिल करने के लिए भारतीय सरकारी अधिकारियों को कथित तौर पर 2,029 करोड़ रुपये ($265 मिलियन) की रिश्वत दी है. ये रिश्वत कथित तौर पर 2020 और 2024 के बीच दी गई है.
अमेरिकी अभियोजकों ने दावा किया कि यह फैक्ट अमेरिकी बैंकों और निवेशकों से छिपाया गया, जिनसे अडानी समूह ने सौर ऊर्जा परियोजना के लिए अरबों डॉलर जुटाए थे. अडानी समूह को ऊर्जा अनुबंध हासिल करके 2 बिलियन डॉलर का मुनाफ़ा कमाने की उम्मीद थी.
इस मामले में कांग्रेस महासचिव (संचार) जयराम रमेश का बयान आया है. उन्होंने कहा, अमेरिकी अटॉर्नी कार्यालय द्वारा गौतम अडानी और उनसे जुड़े अन्य लोगों पर गंभीर आरोप लगाना उस मांग को सही ठहराता है जो कांग्रेस जनवरी 2023 से विभिन्न घोटालों की संयुक्त संसदीय समिति (JPC) जांच के लिए कर रही है.
जयराम रमेश ने 'हम अडानी के हैं' सीरीज का जिक्र किया, जिसमें कथित घोटालों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गौतम अडानी के बीच संबंधों के बारे में 100 सवाल उठाए गए हैं. उन्होंने मामले में जवाबदेही की जरूरत को दोहराया और कहा, सवालों के जवाब अब तक नहीं मिले हैं.
वहीं, शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने कहा, अमेरिका सरकार ने अरेस्ट वारंट निकाला है. देश के लिए शर्म की बात है. अडानी के लिए मोदी जी ने देश पर धब्बा लगा दिया है. हम अडानी राष्ट्र नहीं बनने देंगे.
उद्योगपति गौतम अडानी पर अमेरिका में धोखाधड़ी और रिश्वत के आरोप लगे हैं. उन पर अपनी कंपनी को कॉन्ट्रेक्ट दिलाने के लिए 25 करोड़ डॉलर की रिश्वत देने और इस मामले को छिपाने का दावा किया गया है. इस मामले में कांग्रेस ने अडानी समूह के लेन-देन की संयुक्त संसदीय समिति (JPC) से जांच कराने की अपनी मांग दोहराई है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. बीजेपी ने भी पलटवार किया है.
उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर बुधवार को उपचुनाव हुआ. इस दौरान हुई वोटिंग को लेकर दिनभर हंगामे की खबरें आती रहीं. ककरौली एसएचओ राजीव शर्मा का महिलाओं पर पिस्टल तानने का वीडियो खास तौर पर चर्चा में है. ये वीडियो समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पोस्ट किया. इस वीडियो के सामने आने के बाद चुनावी माहौल और ज्यादा गर्मा गया हैं.
महाराष्ट्र के नागपुर में एक कार में EVM मशीन ले जाने के दौरान भीड़ ने कार में तोड़फोड़ कर दी. आरोप है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ये तोड़फोड़ की. पुलिस के मुताबिक, मध्य नागपुर विधानसभा क्षेत्र में जोनल अधिकारी स्पेयर मशीन लेकर जा रहे थे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लगा कि ले जाई जा रही मशीन से ही वोटिंग हुई थी.
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने आज से हिंदू एकता पदयात्रा का शुभारंभ करने वाले हैं. ये यात्रा बागेश्वर धाम से ओरछा तक जाएगी, जिसमें हजारों की संख्या में भक्त शामिल हैं. कल रात धीरेंद्र शास्त्री ने बड़ी संख्या में जुटे लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है. देखें...