राहुल गांधी ने उछाला 'अमेरिका में धोखाधड़ी' मामला, गौतम अडानी और पीएम मोदी को घेरा, देखें पूरी प्रेस कॉन्फ्रेंस
AajTak
उद्योगपति गौतम अडानी पर अमेरिका में रिश्वत देने के आरोपों के बाद देश की सियासत भी जमकर गर्मा गई है. गुरुवार को ही कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले को जमकर उछाला. राहुल गांधी ने अडानी की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अडानी से साठगांठ के भी आरोप लगाए. देखें ये पूरी प्रेस कॉन्फ्रेंस.
महाराष्ट्र विधान सभा चुनावों में महायुति जीते या महाविकास अघाड़ी, सरकार त्रिशंकु ही रहेगी? । Opinion
महाराष्ट्र में भले किसी एक गठबंधन को बहुमत मिल जाए पर किसी एक पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिलते दिख रहा है. जाहिर है ऐसी स्थिति में मुख्यमंत्री पद के कई दावेदार होने वाले हैं. दोनों ही गठबंधनों में मुख्यमंत्री पद के लिए कोई भी कुर्बानी देने के लिए लोग तैयार बैठे हैं. पार्टी या विचारधारी कोई मायने नहीं रखेगी. यानी, नतीजों के बाद एक नया गठबंधन बनने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.
उद्योगपति गौतम अडानी पर अमेरिका में धोखाधड़ी और रिश्वत के आरोप लगे हैं. उन पर अपनी कंपनी को कॉन्ट्रेक्ट दिलाने के लिए 25 करोड़ डॉलर की रिश्वत देने और इस मामले को छिपाने का दावा किया गया है. इस मामले में कांग्रेस ने अडानी समूह के लेन-देन की संयुक्त संसदीय समिति (JPC) से जांच कराने की अपनी मांग दोहराई है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. बीजेपी ने भी पलटवार किया है.