शीतकालीन सत्र से पहले कांग्रेस को मिल गया बड़ा मुद्दा! अडानी का मामला उठा सकता है विपक्ष
AajTak
कांग्रेस और विपक्षी दल अडानी से जुड़े आरोपों और हाल ही में अमेरिकी अदालत में अभियोग के मुद्दे पर BJP को घेरने की तैयारी कर रहे हैं. वहीं, सत्ताधारी बीजेपी सियासी तूफान का मुकाबला करने के लिए एक सुनियोजित रणनीति के साथ खुद को तैयार कर रही है.
संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से शुरू हो रहा है, जो 20 दिसंबर तक चल सकता है. सत्र शुरू होने से पहले ही कांग्रेस को सवाल उठाने के लिए एक बड़ा मुद्दा मिल गया है. संसद के शीतकालीन सत्र में अडानी से जुड़े नए मुद्दे को लेकर बहस छिड़ने के पूरे आसार हैं.
कांग्रेस और विपक्षी दल उद्योगपति से जुड़े आरोपों और हाल ही में अमेरिकी अदालत में अभियोग के मुद्दे पर BJP को घेरने की तैयारी कर रहे हैं. वहीं, सत्ताधारी बीजेपी सियासी तूफान का मुकाबला करने के लिए एक सुनियोजित रणनीति के साथ खुद को तैयार कर रही है.
अमेरिकी अदालत की रिपोर्ट का सहारा
राहुल गांधी की अगुआई में कांग्रेस ने BJP पर हमला न करते हुए पीएम मोदी और गौतम अडानी के बीच घनिष्ठ संबंध का आरोप लगाया है और उनके रिश्ते को 'मोदानी' करार दिया है. विपक्ष ने अमेरिकी अदालत की रिपोर्ट का सहारा लिया है, जिसमें अडानी पर सौलर एनर्जी कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए राज्य बिजली वितरण कंपनियों (SDC) को रिश्वत देने का आरोप लगाया गया है.
विपक्ष की जवाबदेही पर सवाल
जवाब में भाजपा ने आरोपों की विश्वसनीयता को चुनौती दी है. बीजेपी ने विपक्ष की जवाबदेही पर सवाल उठाते हुए पलटवार किया है. छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश- जुलाई 2021 और फरवरी 2022 के बीच कथित रिश्वतखोरी की अवधि के दौरान विपक्षी दलों (बीजेडी, डीएमके, कांग्रेस और वाईएसआरसीपी) के शासन में थे.
न्यूयॉर्क की फेडरल कोर्ट में हुई सुनवाई में गौतम अडाणी समेत 8 लोगों पर अरबों की धोखाधड़ी और रिश्वत के आरोप लगे हैं. राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि गौतम अदाणी ने घोटाला किया है और वो बाहर घूम रहे हैं. राहुल के इन आरोपों का बीजेपी ने जवाब दिया और कहा कि राहुल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विश्वसनीयता को समाप्त करने की कोशिश कर रहे हैं. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि झूठ बोलना राहुल गांधी की आदत है.
उद्योगपति गौतम अडानी पर अमेरिका में रिश्वत देने के आरोपों के बाद देश की सियासत भी जमकर गर्मा गई है. गुरुवार को ही कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले को जमकर उछाला. राहुल गांधी ने अडानी की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अडानी से साठगांठ के भी आरोप लगाए. देखें ये पूरी प्रेस कॉन्फ्रेंस.