संतान की चाहत, मासूम का अपहरण और जेल... हैरान कर देगी लेस्बियन कपल की ये करतूत
AajTak
मुंबई में बच्चे के माता-पिता की शिकायत पर दंपत्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. दंपत्ति के अलावा, मामले में तीन अन्य व्यक्ति भी आरोपी हैं. अपनी शिकायत में बच्ची के माता-पिता ने कहा कि उनकी बच्ची 24 मार्च, 2024 को लापता हो गई थी.
बॉम्बे हाईकोर्ट ने पांच साल की बच्ची को अगवा करने वाले समलैंगिक जोड़े को आखिरकार जमानत दे दी. वे दोनों महिलाएं पिछले आठ महीने से जेल में बंद थीं. जमानत देते हुए कोर्ट ने कहा कि सबसे बुरी स्थिति में यह कहा जा सकता है कि उन्होंने बच्चे की चाहत पूरी करने के लिए अवैध तरीका अपनाया.
बॉम्बे हाईकोर्ट में 19 नवंबर को जस्टिस मनीष पिताले की एकल पीठ ने अपने आदेश में कहा कि महिलाएं एलजीबीटीक्यू समुदाय से हैं और करीब आठ महीने से जेल में बंद हैं. सबसे बुरी स्थिति में यह कहा जा सकता है कि आवेदकों (दंपत्ति) ने सह-आरोपियों के साथ मिलकर नाबालिग लड़की को उसके माता-पिता से दूर ले जाने और बच्चे की चाहत पूरी करने के लिए गैरकानूनी तरीका अपनाया.
कोर्ट ने कहा कि दुर्भाग्य से ऐसे लोगों को समाज में और खास तौर पर जेल की चारदीवारी में उपहास का सामना करना पड़ता है. पीठ ने अपने आदेश में कहा कि प्रथम दृष्टया जोड़े के खिलाफ अपहरण का मामला बनता है, लेकिन यह जमानती अपराध है.
हाईकोर्ट ने कहा कि हालांकि आवेदकों (दंपति) के खिलाफ प्रथम दृष्टया मजबूत मामला बनता है कि उन्होंने सह-आरोपी व्यक्तियों से नाबालिग लड़की को हासिल किया था, लेकिन ऐसा कोई सबूत नहीं है जिससे पता चले कि उस मासूम बच्ची का शोषण किया गया.
पीटीआई के मुताबिक, कोर्ट ने कहा कि दोनों महिलाएं समलैंगिक संबंध में थीं और साथ में बच्चा चाहती थीं, जो जैविक रूप से असंभव था. हाईकोर्ट ने कहा, 'मौजूदा स्थिति में, वे अब नाबालिग बच्चे को गोद लेने में भी असमर्थ होंगे.'
इसी साल मार्च में उपनगरीय मुंबई में बच्चे के माता-पिता की शिकायत पर दंपत्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. दंपत्ति के अलावा, मामले में तीन अन्य व्यक्ति भी आरोपी हैं. अपनी शिकायत में बच्ची के माता-पिता ने कहा कि उनकी बच्ची 24 मार्च, 2024 को लापता हो गई थी. लड़की को आखिरी बार उसी इलाके की एक महिला के साथ देखा गया था.
उद्योगपति गौतम अडानी पर अमेरिका में रिश्वत देने के आरोपों के बाद देश की सियासत भी जमकर गर्मा गई है. गुरुवार को ही कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले को जमकर उछाला. राहुल गांधी ने अडानी की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अडानी से साठगांठ के भी आरोप लगाए. देखें ये पूरी प्रेस कॉन्फ्रेंस.
उद्योगपति गौतम अडानी फिर चर्चा में हैं. उन पर अमेरिका में गुमराह करके फंड जुटाने का आरोप लगा है. अमेरिकी अभियोजकों का आरोप है कि अडानी ग्रुप ने भारत में सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट्स के ठेके हासिल करने के लिए इंडियन अफसरों को 21 हजार करोड़ रुपए रिश्वत के तौर पर दिए हैं. लेकिन अडानी ने इस बात की जानकारी अमेरिकी निवेशकों को नहीं दी और बड़े स्तर पर फंडा जुटा लिया. यह आपराधिक मामला है.