Gujarat: पॉक्सो केस का आरोपी बना ठग, नकली पुलिसकर्मी बनकर लोगों से कर रहा था जबरन उगाही
AajTak
अमरेली बस स्टैंड पर नकली पुलिसकर्मी बनकर लोगों से पैसे वसूलने वाले उमेश वसावा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी पहले से पॉस्को केस में फरार था और पुलिस वर्दी पहनकर ठगी कर रहा था. आरोपी पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
गुजरात के अमरेली बस स्टैंड पर नकली पुलिसकर्मी बनकर ठगी करने वाले आरोपी उमेश वसावा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी ने खाकी वर्दी पहन रखी थी, जिस पर गुजरात पुलिस का लोगो और हेड कांस्टेबल का रिबन लगा था. जिस पर गुजरात वन विभाग का लोगों लगा था. पुलिस को सूचना मिली कि बस स्टैंड पर एक व्यक्ति पुलिसकर्मी बनकर लोगों से पैसे वसूल रहा है.
जब अमरेली पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी ने गोलमोल जवाब दिए और आईडी दिखाने में असमर्थ रहा. जांच में पता चला कि वह तापी जिले के उच्छल तहसील के चितपुर गांव का निवासी है और व्यारा के न्यू डिपो इलाके में रह रहा था.
पुलिसकर्मी बनकर लोगों से वसूली कर रहा था
प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि आरोपी उमेश वसावा पर पहले से पॉस्को का मामला दर्ज है. वह 2023 में दुष्कर्म मामले में जेल में था और पेरोल पर बाहर आने के बाद फरार हो गया था. तब से वह अलग-अलग जिलों में फर्जी पुलिसकर्मी बनकर ठगी कर रहा था.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
अमरेली एसपी हिमकर सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ चीटिंग और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उसे जेल भेजा गया है. उसे आगे की जांच के लिए भरूच पुलिस को सौंपा जाएगा. पुलिस यह भी पता कर रही है कि उसने अन्य जिलों में भी ठगी की है या नहीं. अमरेली पुलिस ने चीटींग और घोखाधड़ी का केस दर्ज करके उसे जेल में भेज दिया है. इसके बाद उसे भरूच पुलिस को भी सोंपा जाएगा.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.