'कुंदरकी, मीरापुर, सीसामऊ में हो पुनर्मतदान', धांधली के आरोप लगा सपा ने की मांग
AajTak
यूपी की नौ विधानसभा सीटों के लिए एक दिन पहले मतदान हुआ था. सपा ने नौ में से तीन सीटों कुंदरकी, मीरापुर और सीसामऊ में मतदान रद्द कर पुनर्मतदान कराने की मांग की है. सपा ने बीजेपी को कठघरे में खड़ा करते हुए आरोप लगाया है कि मर्यादाओं को ताक पर रखकर चुनाव कराए गए.
उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों के लिए मतदान के दौरान कई सीटों पर गर्मागर्मी की स्थिति देखने को मिली थी. समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई अधिकारियों के नाम गिनाते हुए अपनी पार्टी के मतदाताओं को मतदान से रोकने का आरोप लगाया था. मतदान के बाद अब चुनाव नतीजों का इंतजार है. 23 नवंबर को उपचुनाव वाली सीटों के लिए मतगणना होनी है लेकिन सूबे में सियासी घमासान अभी थम नहीं रहा. सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कुंदरकी, मीरापुर और सीसामऊ सीट पर पुनर्मतदान की मांग की है.
सपा महासचिव ने आरोप लगाया है कि यह उपचुनाव सपा और पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों के बीच हुआ जिसमें जिसमें प्रशासन ने नंगा नाच किया है. उन्होंने लोकतांत्रिक मर्यादाओं को ताक पर रखकर चुनाव कराए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि सपा चाहती है कि कुंदरकी, मीरापुर और सीसामऊ विधानसभा सीट पर मतदान रद्द कर पुनर्मतदान कराया जाए. वहीं, उपचुनाव को लेकर कटेहरी विधानसभा सीट के प्रभारी रहे शिवपाल यादव का भी बयान आया है. शिवपाल ने पुलिस-प्रशासन और बीजेपी पर हमला बोला है.
यह भी पढ़ें: यूपी उपचुनावः सीसामऊ से करहल तक हंगामा... आरोपों की झड़ी, जानें वोटिंग के बीच क्यों मचा बवाल
उन्होंने कहा है कि बीजेपी लोकतंत्र की धज्जियां उड़ा रही है. बीजेपी गलत परंपरा कायम कर रही है. शिवपाल ने कहा कि चुनाव कैसे निष्पक्ष होंगे? बीजेपी लोकतंत्र के लिए खतरा उत्पन्न कर रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस-प्रशासन से बीजेपी ने उपचुनाव में गलत काम करवाए. बीजेपी ने बूथ पर कब्जे करवाए और लोगों के वोटर कार्ड तक छीन लिए गए. शिवपाल ने कहा कि शासन-प्रशासन की ओर से वोटों की लूट के बाद कुछ सीटों पर हम हार सकते हैं लेकिन फिर भी सपा पांच से छह सीटें जीतने का काम करेगी.
यह भी पढ़ें: यूपी उपचुनावः सीसामऊ से करहल तक हंगामा... आरोपों की झड़ी, जानें वोटिंग के बीच क्यों मचा बवाल
गौरतलब है कि एक दिन पहले यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए थे. इस दौरान कुछ वीडियो और तस्वीरें जारी कर सपा ने पुलिस पर अपने मतदाताओं को मतदान से रोकने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से भी शिकायत की थी. चुनाव आयोग ने सपा की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया था. अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया था कि बीजेपी वोट से नहीं, खोट से उपचुनाव जीतना चाह रही है. इनके वोटर नहीं निकल रहे हैं और हमारे मतदाताओं को वोट डालने से रोका जा रहा है.
उद्योगपति गौतम अडानी पर अमेरिका में रिश्वत देने के आरोपों के बाद देश की सियासत भी जमकर गर्मा गई है. गुरुवार को ही कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले को जमकर उछाला. राहुल गांधी ने अडानी की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अडानी से साठगांठ के भी आरोप लगाए. देखें ये पूरी प्रेस कॉन्फ्रेंस.
उद्योगपति गौतम अडानी फिर चर्चा में हैं. उन पर अमेरिका में गुमराह करके फंड जुटाने का आरोप लगा है. अमेरिकी अभियोजकों का आरोप है कि अडानी ग्रुप ने भारत में सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट्स के ठेके हासिल करने के लिए इंडियन अफसरों को 21 हजार करोड़ रुपए रिश्वत के तौर पर दिए हैं. लेकिन अडानी ने इस बात की जानकारी अमेरिकी निवेशकों को नहीं दी और बड़े स्तर पर फंडा जुटा लिया. यह आपराधिक मामला है.