!['देश सेवा मेरे जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य', भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच बनने के बाद बोले गौतम गंभीर](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202407/668d62db3e0f3-gautam-gambhir-091833814-16x9.jpg)
'देश सेवा मेरे जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य', भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच बनने के बाद बोले गौतम गंभीर
AajTak
भारतीय क्रिकेटर और पूर्वी दिल्ली के पूर्व सांसद गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी मिल गई है. उनका कार्यकाल भारतीय टीम के श्रीलंका दौरे से शुरू होगा, जहां टीम इंडिया 3 वनडे और तीन टी20 मुकाबले खेलेगी. गंभीर को नया हेड कोच बनाए जाने की जानकारी बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर दी है.
भारतीय क्रिकेट टीम के गौतम गंभीर के रूप में अपना नया हेड कोच मिल गया है. उन्होंने पूर्व कोच राहुल द्रविड की जगह ली है. गंभीर को नया हेड कोच बनाए जाने की जानकारी बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर दी है.
भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी मिलने के बाद पूर्वी दिल्ली के पूर्व सांसद गौतम गंभीर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देश सेवा मेरे जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य रहा है.
'मेरा लक्ष्य वही है...'
गौतम गंभीर ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, भारत मेरी पहचान है और अपने देश की सेवा करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य रहा है. अलग टोपी पहनने के बावजूद वापस आकर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं, लेकिन मेरा लक्ष्य वही है जो हमेशा से रहा है. हर भारतीय को गौरवान्वित करना. मैन इन ब्लू वाले लोगों के कंधों पर 1.4 अरब भारतीयों के सपने हैं और मैं इन सपनों को साकार करने के लिए अपनी शक्ति से सब कुछ करूंगा.
जय शाह ने किया ऐलान
वहीं, उनके नए हेड कोच बनाने की जानकारी देते हुए बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने सोशल मीडिया पर लिखा, मुझे गौतम गंभीर के रूप में भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच के रूप में स्वागत करते हुए बहुत खुशी हो रही है. आधुनिक क्रिकेट तेजी से विकसित हुआ और गौतम ने इस बदलते हुए पूरे वक्त को बहुत करीब से देखा है. उन्होंने अपने पूरे करियर में चुनौतियों के बावजूद कई भूमिकाओं में शानदार प्रदर्शन करने के बाद मुझे विश्वास है कि वो (गौतम गंभीर) भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए आइडियल व्यक्ति हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250204004600.jpg)
अगले महीने पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 होने वाली है. इस टूर्नामेंट की जब शुरुआत हुई थी, तब इसका ऑफिशियल नाम 'ICC नॉकआउट' था. इसका इतिहास 27 साल पुराना है. तीसरा सीजन 2002 में हुआ, तब इसका नाम चैम्पियंस ट्रॉफी रखा गया. इस सीजन में भारतीय टीम और श्रीलंका ने संयुक्त रूप से इसे अपने नाम किया था.