दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड की जबरदस्त वापसी, 100 रनों से हारा भारत
AajTak
पहले एकदिवसीय मैच में बुरी हार के बाद मेजबान इंग्लैंड ने दूसरे मैच में जबरदस्त वापसी करते हुए भारत को 100 रनों से हरा दिया. 246 रनों के लक्ष्य का पीछा करते उतरी टीम इंडिया ने शुरुआत में घुटने टेकती नजर आई. इंग्लिश तेज गेंजबाज रीस टॉप्ली की गेंदों ने भारतीय बल्लेबाजों के लिए जमकर कहर बरपाया. भारत की टीम 39वें ओवर में 146 रनों पर ढेर हो गई. रीस टॉप्ली ने महज 24 रन देकर 6 भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. इस जीत के साथ ही सीरीज में इंग्लैंड ने 1-1 की बराबरी कर ली. देखें खेल से जुड़ी बड़ी खबरें.
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.