'दुर्गा' बनकर आ रही हैं TV एक्ट्रेस प्रणाली राठौड़, करियर पर की बात, नहीं चाहती बिग बॉस में जाना
AajTak
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा का रोल निभाकर घर-घर पहचान बनाने वाली प्रणाली राठौड़ इन दिनों नए शो दुर्गा को लेकर चर्चा में हैं. आजतक.इन संग बातचीत में उन्होंने नए शो और पर्सनल लाइफ को लेकर बात की.
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा का रोल निभाकर घर-घर पहचान बनाने वाली प्रणाली राठौड़ इन दिनों अपने नए शो 'दुर्गा' को लेकर सुर्खियों में हैं. 'ये रिश्ता...' में मासूम अक्षरा का रोल निभाने वाली प्रणाली 'दुर्गा' में एक अलग कैरेक्टर में नजर आने वाली हैं. शो शुरू होने से पहले उन्होंने आजतक डॉट इन को दिए इंटरव्यू में 'दुर्गा' और पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई बातें शेयर कीं. जानते हैं अपने नए शो को लेकर एक्ट्रेस का क्या कहना है.
'ये रिश्ता...' से आप घर-घर पॉपुलर हुईं, क्या 'दुर्गा' से वो सक्सेस दोहरा पाएंगी? मैं जब भी कोई शो करती हूं अपना बेस्ट देती हूं. मैंने हमेशा सोच-समझकर ही शो साइन किया है. इसलिए किरदार को पूरी शिद्दत से निभाती हूं. मैं चाहूंगी कि लोगों ने मुझे जितना प्यार 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में दिया. उतना ही प्यार 'दुर्गा' सीरियल को भी दें. मैं चाहूंगी कि मेरा नया शो भी 'ये रिश्ता...' की तरह सक्सेफुल बने.
आज कल TV शोज को बड़े लेवल पर लॉन्च किया जाता है, लेकिन वो कुछ ही महीनों में बंद जाते हैं, क्या वजह है? मैं सच कहूं तो मुझे नहीं पता कि शोज इतनी जल्दी क्यों बंद हो जाते हैं. मैं इतना सोचती नहीं हूं. मेरा काम है काम करना, जो प्रोड्यूसर और राइटर ने पेपर पर लिखा है, उसे पर्दे पर उतारना. मैं ईमानदारी से अपना काम करती हूं. बाकी जनता के ऊपर है कि वो किसी शो को कितना प्यार देती है.
रुपाली गांगुली के साथ अच्छा बॉन्ड है, क्या कभी आपको 'अनुपमा' शो से ऑफर आया? नहीं. अब तक तो मुझे 'अनुपमा' में कोई रोल ऑफर नहीं किया गया है.
टीवी की बहुएं रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस दिखती हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर आपकी ग्लैमरस फोटोज नहीं हैं, क्यों? मुझे ग्लैमरस दिखना अच्छा लगता है, लेकिन मैं सबसे ज्यादा सूट, साड़ी पहनना पसंद करती हूं. मेरे पास सभी तरह के कपड़ों का कलेक्शन है. पर मुझे सिंपल रहना पसंद है. मैं जैसी रियल लाइफ में हूं. वैसे ही सोशल मीडिया पर दिखना चाहती हूं. मुझे फेक दिखना बिल्कुल पसंद नहीं है.
आज कल TV स्टार OTT-रियलिटी शो में जा रहे हैं, आप बिग बॉस में कब जाना चाहेंगी? मुझे जहां अच्छी स्क्रिप्ट मिलेगी. मैं वहां काम करने के लिए तैयार हूं. अगर मुझे टीवी पर अच्छा काम मिलेगा, तो मैं टीवी करूंगी. अगर ओटीटी से अच्छा ऑफर आएगा, तो वहां काम करूंगी. बिग बॉस में जाने का अभी कोई इरादा नहीं है.
करण इन दिनों अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर खूब चर्चा में हैं. उनका एक रैम्प वॉक वीडियो भी वायरल हुआ था, जहां वो हद से ज्यादा फिट नजर आए थे. करण 52 साल के हो चुके हैं ऐसे में उनका ये जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन यूजर्स के लिए शॉकिंग रहा. लोगों का मानना है कि करण ने कॉस्मेटिक सर्जरी की मदद से अपना हुलिया बदला है.