थिएटर्स में फिर लौटेगा हस्तर का खौफ... इस दिन दोबारा रिलीज होगी 'तुम्बाड़', नए ट्रेलर में नया है भौकाल
AajTak
'तुम्बाड़' के नए ट्रेलर में सोहम के किरदार के साथ ही उसका बेटा भी नजर आता है और नजर आता है वो किरदार जिसका खौफ, फिल्म देख चुके लोगों के दिल में आजतक बरकरार है- हस्तर! सोहम शाह की ये फिल्म जब 2018 में रिलीज हुई, तो थिएटर्स में इसे कम ही लोग देख पाए थे. अब फिर मौका है.
पिछले कुछ समय से बॉलीवुड में पुरानी फिल्मों की री-रिलीज का ट्रेंड काफी चल रहा है. या तो इंडस्ट्री से दो बड़ी फिल्में एक ही दिन रिलीज हो जाती हैं या फिर कई-कई हफ्ते फिल्में आती ही नहीं. और इन नई फिल्मों की इस कमी को पुरानी फिल्मों की री-रिलीज से पूरा किया जाता है.
अब ऐसी ही एक बेहद चर्चित लेकिन थिएटर्स में कम देखी गई फिल्म, फिर से थिएटर्स में पहुंचने के लिए तैयार है. इसका नाम है 'तुम्बाड़'. थिएटर्स में रिलीज से पहले अब 'तुम्बाड़' का एक नया ट्रेलर शेयर किया गया है और ये कहना गलत नहीं होगा कि जिन्होंने ये फिल्म देखी भी है, ये ट्रेलर देखकर उनके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
'अंदर जाएगा तो सब याद आ जाएगा' जो लोग पहले 'तुम्बाड़' देख चुके हैं, री-रिलीज ट्रेलर देखकर उन्हें भी एक नया थ्रिल फील होगा. ट्रेलर की शुरुआत सोहम शाह से होती है, जिनके चेहरे पर बारिश पड़ रही है. उन्हीं की आवाज में आपको नैरेशन सुनाई पड़ता है- 'समय का पहिया गोल है. जो बीत गया है, हमेशा लौटकर आएगा. सच्चाई, अच्छाई, बुराई और लालच... बस यही कहानियां हर युग में बार-बार सुनाई जाती हैं. ऐसे ही हमारी भी एक कहानी है जिसे दोहराने का समय फिर आ गया है.'
इस नैरेशन के बाद एक बच्चे की आवाज सुनाई देखती है, जो इस कहानी के बारे में सवाल करता है. जवाब मिलता है- 'अंदर जाएगा तो सब याद आ जाएगा.' बच्चा फिर पूछता है- 'अंदर कहां बाबा?' तो जवाब मिलता है- 'देवी की कोख में!' ट्रेलर में सोहम के किरदार के साथ ही उसका बेटा भी नजर आता है और नजर आता है वो किरदार जिसका खौफ फिल्म देख चुके लोगों के दिल में आजतक बरकरार है- हस्तर! ट्रेलर खत्म होता है तो वो आइकॉनिक लाइन सुनाई देती है, जिसे सच्चे इंडियन सिनेमा फैन कभी नहीं भूल सकते- 'दादी सो जा, वर्ना हस्तर आ जाएगा.' यहां देखिए 'तुम्बाड़' का नया ट्रेलर:
'तुम्बाड़' का भौकाल राही अनिल बर्वे के डायरेक्शन में बनी 'तुम्बाड़', 12 अक्टूबर 2018 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. ऑरिजिनली इसे इंडिया में सिर्फ 575 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था. लेकिन मात्र 5 करोड़ रुपये के बजट में बनी 'तुम्बाड़' ने 13 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया था. बहुत कम बजट में, बिना किसी बड़े स्टार चेहरे वाली इस फिल्म के लिए कोई खास मार्केटिंग भी नहीं की गई थी. और यही वजह थी कि थिएटर्स में बहुत कम ही लोगों ने ये फिल्म देखी.
मगर ओटीटी पर आते ही ये फिल्म इस कदर पॉपुलर हुई कि ये एक क्लासिक फिल्म बन गई. 'तुम्बाड़' को फिल्म फैन्स इंडिया में बनी सबसे बेस्ट फिल्मों में से एक बताते हैं. पहली बार तो लोगों को थिएटर्स में 'तुम्बाड़' देखने का मौका बहुत नहीं मिला था, अब देखते हैं कि इस फिल्म के जादू के बारे में सुन चुकी जनता से, दोबारा रिलीज होने पर कैसा रिस्पॉन्स मिलता है. 'तुम्बाड़' 13 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी.
करण इन दिनों अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर खूब चर्चा में हैं. उनका एक रैम्प वॉक वीडियो भी वायरल हुआ था, जहां वो हद से ज्यादा फिट नजर आए थे. करण 52 साल के हो चुके हैं ऐसे में उनका ये जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन यूजर्स के लिए शॉकिंग रहा. लोगों का मानना है कि करण ने कॉस्मेटिक सर्जरी की मदद से अपना हुलिया बदला है.