ज्ञानवापी में आज शिवलिंग पूजन पर अड़े स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती, पुलिस ने लिया एक्शन
Zee News
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने शनिवार सुबह 8.30 बजे अपने निवास श्रीविद्यामठ से कुल 71 लोगों के साथ ज्ञानवापी में मौजूद शिवलिंग के पूजन करने की घोषणा की थी.
वाराणसी: स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ज्ञानवापी में आज शनिवार 4 जून को शिवलिंग पूजन पर अड़े हैं. हालांकि प्रशासन से इसकी अनुमति नहीं मिली है. बताया जा रहा है कि स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को नजरबंद किया गया है.
पूजन की घोषणा स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने शनिवार सुबह 8.30 बजे अपने निवास श्रीविद्यामठ से कुल 71 लोगों के साथ पूजन करने की घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि 71 लोगों में उनके साथ एक ब्रह्मचारी व 64 भक्त पूजन सामग्री के साथ एवं 5 पण्डित रहेंगे मौजूद. नाव पर केदारघाट से ललिताघाट पहुंचेंगे तथा वहां से गंगाजल कलश में भरकर वापी मस्जिद में मौजूद शिवलिंग तक जायेंगे. इसके बाद पूजा आरती भोगराग लगाकर 10 बजे श्रीविद्यामठ केदारघाट लौट की योजना था. पर पर अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के आश्रम श्रीविद्यामठ के बाहर पुलिस के जवान तैनात हो गए हैं.