जब मलाइका को ट्रोल किए जाने पर परेशान हुए थे पिता, एक्ट्रेस ने की मुश्किल दिनों पर बात
AajTak
मुंबई पुलिस घटना की जानकारी मिलते ही मलाइका के घर पहुंच चुकी है और मामले को लेकर जानकारी जुटा रही है. अनिल का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. जिस वक्त अनिल अरोड़ा ने आत्महत्या की, तब मलाइका घर पर नहीं थीं.
एक्ट्रेस-मॉडल मलाइका अरोड़ा के पिता, अनिल अरोड़ा का आत्महत्या से निधन हो गया है. जानकारी बता रही है कि मलाइका के पिता ने छत से कूदकर आत्महत्या कर ली.
मुंबई पुलिस घटना की जानकारी मिलते ही मलाइका के घर पहुंचकर मामले को लेकर जानकारी जुटा रही है. अनिल का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. जिस वक्त अनिल अरोड़ा ने आत्महत्या की, तब मलाइका घर पर नहीं थीं. वो किसी काम से पुणे गई हुई थीं. मलाइका के पूर्व पति, एक्टर अरबाज खान इस मुश्किल घड़ी में उनके साथ खड़े नजर आए.
पेरेंट्स के डिवोर्स ने मलाइका को बनाया मजबूत मलाइका अरोड़ा ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि उनके मां और पिता का डिवोर्स उस वक्त हो चुका था जब वो 11 साल की थीं. उनकी छोटी बहन अमृता अरोड़ा तब केवल 6 साल की थीं. मलाइका के पिता अनिल अरोड़ा, पंजाबी हिंदू थे. जबकि उनकी मां जॉयसी पॉली कॉर्प एक मलयाली कैथोलिक महिला थीं.
अपने बचपन और पेरेंट्स के अलग होने को लेकर मलाइका ने फिल्मफेयर को बताया था, 'मेरा बचपन बहुत बेहतरीन रहा, लेकिन ये आसान नहीं था. बल्कि, आज मैं इसे बहुत उतार-चढ़ाव भरा कह सकती हूं. लेकिन मुश्किल समय आपको बहुत महत्वपूर्ण सबक सिखाते हैं.'
मलाइका ने बताया कि माता-पिता का अलग होना एक ऐसी घटना थी जिसने उनके और उनकी बहन, अमृता अरोड़ा पर बहुत असर छोड़ा. उन्होंने अपनी मां को इस बात का सारा क्रेडिट दिया कि उन्होंने पैसों के मामले में आत्म निर्भर बनना और मजबूत वर्क एथिक्स सिखाया. मलाइका ने कहा था, 'पेरेंट्स के सेपरेशन की वजह से मैं अपनी मान को एक नए और अलग लेंस से देख पाई. मैंने महबूत वर्क-एथिक्स सीखा और हर सुबह उठकर, अपनी आजादी के लिए कुछ भी करने की वैल्यू समझी. शुरुआत में ही मिला ये ज्ञान मेरी जिंदगी और प्रोफेशनल सफर का आधार बना. मैं आज भी बहुत ज्यादा इंडिपेंडेंट हूं- मैं अपनी आजादी को बहुत वैल्यू करती हूं और अपनी शर्तों पर जिंदगी जीती हूं.'
मलाइका की ट्रोलिंग से परेशान हुए पेरेंट्स मलाइका अरोड़ा सोशल मीडिया पर जितनी पॉपुलर हैं, उन्हें उतना ही ज्यादा ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता है. कभी अपने फैशन को लेकर, तो कभी अपने रिलेशनशिप्स को लेकर मलाइका को स्सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता रहा है.
करण इन दिनों अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर खूब चर्चा में हैं. उनका एक रैम्प वॉक वीडियो भी वायरल हुआ था, जहां वो हद से ज्यादा फिट नजर आए थे. करण 52 साल के हो चुके हैं ऐसे में उनका ये जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन यूजर्स के लिए शॉकिंग रहा. लोगों का मानना है कि करण ने कॉस्मेटिक सर्जरी की मदद से अपना हुलिया बदला है.