चियान विक्रम को पसंद स्टार होने के टशन, लेकर चलते थे 5 मुस्टंडे, रजनीकांत के पास था 1 गार्ड
AajTak
विक्रम ने बताया कि एक फिल्म स्टार होने के उन्हें जो भी फायदे मिलते हैं, उन्हें वो बहुत एन्जॉय करते हैं. कितनी ही चीजें उन्होंने उस समय करनी शुरू कर दी थीं, जब सुपरस्टार रजनीकांत भी नहीं किया करते थे.
तमिल इंडस्ट्री के बड़े स्टार्स में से एक, चियान विक्रम की फिल्म 'थंगलान' 15 अगस्त को साउथ में रिलीज हुई थी. वहां ये एक कामयाब फिल्म बन चुकी है, मगर 5 भाषाओं में बनी इस फिल्म की हिंदी रिलीज रुक गयी थी. अब 'थंगलान' का हिंदी वर्जन शुक्रवार 6 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज हो रहा है.
विक्रम इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में जुटे हैं और इसी से जुड़े एक नए इंटरव्यू में उन्होंने कुछ मजेदार खुलासे किए हैं. विक्रम ने बताया कि एक फिल्म स्टार होने के उन्हें जो भी फायदे मिलते हैं, उन्हें वो बहुत एन्जॉय करते हैं. कितनी ही चीजें उन्होंने उस समय करनी शुरू कर दी थीं, जब सुपरस्टार रजनीकांत भी नहीं किया करते थे.
रजनीकांत से पहले की वैनिटी वैन की डिमांड रणवीर इलाहाबादिया के साथ एक बातचीत में विक्रम ने बताया कि उन्हें अपने साथ पूरा लाव-लश्कर लेकर चलना पसंद है ताकि एक पावरफुल मूवी स्टार का इम्प्रेशन बने. केनेडी जॉन विक्टर उर्फ विक्रम ने बताया 'जब मैं विक्रम बनकर सेट पर जाता हूं तो मुझे स्टार वाले सारे लालच आ जाते हैं. मेरे साथ 5 लोग होते हैं... मैं (ऐसी सिक्योरिटी वाले) पहले स्टार्स में से एक था, तब रजनी सर (सुपरस्टार रजनीकांत) के पास भी एक ही सिक्योरिटी वाला होता था. मेरे पास 5 लोग थे. मुझे एक कारवां चाहिए था, मुझे नहीं लगता कि मुझसे पहले रजनी सर के पास कारवां होता था. और मैं कहता था 'मुझे वैनिटी चाहिए, मुझे इसकी जरूरत है.''
आगे उन्होंने स्टार होने के साथ जमीन से जुड़े रहने के स्ट्रगल के बारे में भी बात की. विक्रम ने कहा कि उन्हें अपने आसपास भीड़ लगने से कोई समस्या नहीं है, क्योंकि ये यही वो फेम है इसके लिए उन्होंने इतनी मेहनत की है. लेकिन विक्रम ने ये भी कहा की स्टार्स के लिए दोस्त बनाना मुश्किल होता है. उन्होंने बताया कि वो अपने प्रोफेशनल लाइफ को पर्सनल लाइफ से बहुत अलग रखते हैं और वैसे तो उन्हें 'नॉर्मल' रहना पसंद है, मगर स्टार होने टशन उन्हें बहुत मजेदार लगते हैं.
स्टार बनने के बाद नहीं बनते दोस्त विक्रम ने बताया कि उन्हें अपने फैन्स से मिलने वाली तारीफ और अटेंशन बहुत पसंद है, लेकिन वो जिस तरह उन्हें पूजने लगते हैं वो चीज कभी उनके साथ दोस्ती में नहीं बदल सकती. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि मशहूर होने के बाद सच्चे दोस्त बना पाना बहुत मुश्किल है और करीबी लोग भी अलग बर्ताव करने लगते हैं. विक्रम ने कहा, 'मशहूर होनेके बाद दोस्त बनाना बहुत मुश्किल है. इसलिए आपके सच्चे दोस्त वही रहते हैं जो पहले से थे.'
विक्रम ने बताया कि उनके अपने बेटे ध्रुव विक्रम, जो खुद स्टार हैं, अब ये समझ रहे हैं कि स्टार होना अकेलेपन वाला काम है. उन्होंने कहा, 'मेरा बेटा अब एक्टर है, वो एक शादी में गया और कहने लगा 'मुझे थोड़ा अजीब लग रहा है'. मैंने कहा, 'हां इसकी आदत डाल लो. अब बहुत अकेलापन फील होगा.' अपनी बात खत्म करते हुए विक्रम ने कहा कि जब स्टार्स किसी इवेंट में जाते हैं, तो वो वहां खुद एक 'तमाशा' बन जाते हैं.
करण इन दिनों अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर खूब चर्चा में हैं. उनका एक रैम्प वॉक वीडियो भी वायरल हुआ था, जहां वो हद से ज्यादा फिट नजर आए थे. करण 52 साल के हो चुके हैं ऐसे में उनका ये जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन यूजर्स के लिए शॉकिंग रहा. लोगों का मानना है कि करण ने कॉस्मेटिक सर्जरी की मदद से अपना हुलिया बदला है.