कॉमेडी के तीन आइकॉन्स के साथ हंसी का तगड़ा डोज देने को तैयार अक्षय का 'भूत बंगला', प्रियदर्शन को मिली ड्रीम कास्ट
AajTak
अक्षय के साथ कई यादगार कॉमेडी फिल्में बना चुके प्रियदर्शन ने नई फिल्म अनाउंस की है जिसका नाम है 'भूत बंगला'. इस फिल्म में अक्षय के साथ ऐसे एक्टर्स की तिकड़ी आ रही है, जिनका एक साथ किसी फिल्म में होना ही धमाकेदार कॉमेडी की गारंटी होती है.
अक्षय कुमार फैन्स के लिए हाल ही में एक बड़ी खुशखबरी आई. बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' कुमार के साथ कई यादगार कॉमेडी फिल्में बना चुके प्रियदर्शन ने नई फिल्म अनाउंस की है जिसका नाम है 'भूत बंगला'. 14 साल बाद ये जोड़ी बड़े पर्दे के लिए एक कॉमेडी फिल्म लेकर आ रही है.
इस अनाउंसमेंट से खुश होने वाले फैन्स की एक्साइटमेंट अब और भी बढ़ जाएगी. 'भूत बंगला' में अक्षय के साथ ऐसे एक्टर्स की तिकड़ी आ रही है, जिनका एक साथ किसी फिल्म में होना ही धमाकेदार कॉमेडी की गारंटी होती है.
अक्षय के साथ कॉमेडी की गारंटी देने वाली तिकड़ी पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय कुमार, प्रियदर्शन और प्रोड्यूसर एकता कपूर 'भूत बंगला' के लिए हिंदी सिनेमा की आइकॉनिक कॉमेडी तिकड़ी को साथ लाने में कामयाब हो गए हैं. ये तिकड़ी है- राजपाल यादव, परेश रावल और असरानी.
सूत्र के हवाले से बताया गया कि 'भूत बंगला' एक परफेक्ट स्क्रिप्ट है, जिसे इन तीनों के साथ आने की जरूरत है. क्योंकि इसमें हर किरदार की एक ऐसी खूबी है जो दर्शकों को जबरदस्त हंसी दिलाने वाली है. फिल्म में हॉरर के बैकग्राउंड के साथ जबरदस्त कॉमिक एक्सपीरियंस क्रिएट करने की कोशिश की जा रही है.
रिपोर्ट में बताया गया कि जहां अक्षय, परेश, असरानी और राजपाल का 'भूत बंगला' में काम करना तय है, वहीं एक्ट्रेसेज की कास्टिंग पर भी काम शुरू हो चुका है. फिल्म में तीन महत्वपूर्ण महिला किरदारों के लिए एक्ट्रेसेज की तलाश शुरू हो चुकी है.
जबरदस्त है इस तिकड़ी का रिकॉर्ड परेश रावल, असरानी और राजपाल यादव की जोड़ी का कॉमेडी में बहुत जबरदस्त रिकॉर्ड है. इस तिकड़ी ने अक्षय कुमार के साथ 4 फिल्में की हैं- गरम मसाला, भागमभाग, भूल भुलैया और दे दना दन. इन सभी फिल्मों में इस तिकड़ी का काम दर्शकों को हमेशा के लिए याद है और इनके सीन्स याद करना ही हंसी दिलाने के लिए काफी है.
करण इन दिनों अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर खूब चर्चा में हैं. उनका एक रैम्प वॉक वीडियो भी वायरल हुआ था, जहां वो हद से ज्यादा फिट नजर आए थे. करण 52 साल के हो चुके हैं ऐसे में उनका ये जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन यूजर्स के लिए शॉकिंग रहा. लोगों का मानना है कि करण ने कॉस्मेटिक सर्जरी की मदद से अपना हुलिया बदला है.