अब सिर्फ थिएटर्स में ही दिखेंगी आमिर खान की फिल्में? ओटीटी की दबंगई के जवाब में सुपरस्टार ने बनाया ये धांसू प्लान
AajTak
फिल्म इंडस्ट्री में काफी समय से ओटीटी के बढ़ते दबदबे को लेकर डिस्कशन चल रहे हैं. अब आमिर एक ऐसा प्लान बना रहे हैं जो सिनेमा बिजनेस में ओटीटी की पावर को पूरी तरह से बदल सकता है. क्या है ये पावर गेम? ये गेम कैसे शुरू हुआ? और आमिर इसे कैसे बदलने जा रहे हैं? आइए बताते हैं...
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान सिर्फ शानदार एक्टर ही नहीं हैं, बल्कि प्रोड्यूसर के तौर पर भी इंडस्ट्री में नए बदलाव लाने वाली पावर रहे हैं. 'लाल सिंह चड्ढा' के फ्लॉप होने के बाद आमिर ने एक्टिंग से थोड़े वक्त के लिए ब्रेक लेने की बात कही थी. मगर उन्होंने कहा था कि इस बीच वो बतौर प्रोड्यूसर एक्टिव रहेंगे.
अपने ब्रेक के बीच में जहां उन्होंने सनी देओल के साथ फिल्म 'लाहौर 1947' का कोलेबोरेशन फाइनल किया, वहीं एक बेहतरीन और कामयाब फिल्म 'लापता लेडीज' प्रोड्यूस कर चुके हैं. अब प्रोड्यूसर आमिर खान कुछ ऐसा करने जा रहे हैं जो बॉलीवुड इंडस्ट्री ही नहीं, बल्कि देश की हर इंडस्ट्री में बड़े एक्टर्स और प्रोड्यूसर्स के लिए एक ट्रेंड शुरू सकता है.
फिल्म इंडस्ट्री में काफी समय से ओटीटी के बढ़ते दबदबे और थिएटर्स के बिजनेस को लेकर डिस्कशन चल रहे हैं. मगर अब आमिर एक ऐसा कदम उठाने का प्लान बना रहे हैं जो इंडस्ट्री सिनेमा बिजनेस में ओटीटी की पावर को पूरी तरह से बदल सकता है. क्या है ये पावर गेम? ये गेम कैसे शुरू हुआ? और आमिर इसे कैसे बदलने जा रहे हैं? आइए बताते हैं...
ओटीटी को लेकर फिल्म इंडस्ट्री की टेंशन नई फिल्मों की ओटीटी डील्स पिछले कुछ समय से फिल्म बिजनेस के लिए चिंता की वजह बन रही हैं. लॉकडाउन के वक्त जब थिएटर्स बंद थे, तो हर इंडस्ट्री में अटकी हुई फिल्मों के लिए ओटीटी एक नया मीडियम बनकर उभरा. जहां लॉकडाउन से पहले रिलीज के बाद फिल्में ओटीटी पर आया करती थीं, वहीं लॉकडाउन में सलमान खान, अक्षय कुमार और अजय देवगन जैसे स्टार्स की बड़ी फिल्में सीधा ओटीटी पर रिलीज हुईं. इसमें 'राधे', 'लक्ष्मी' और 'भुज' जैसी फिल्में शामिल थीं. बड़े स्टार्स की फिल्मों का कमाल ये हुआ कि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के सब्सक्राइबर और ऑडियंस बेस बहुत तेजी से बढ़े.
इस फायदे की वजह से ओटीटी प्लेटफॉर्म्स, फिल्मों को तगड़ी डील देने लगे, जिससे थिएट्रिकल रिलीज और ओटीटी रिलीज के बीच का गैप कम होता चला गया. और आखिरकार ऑडियंस के दिमाग में ये आईडिया घर करने लगा कि फिल्म कुछ ही दिन में ओटीटी पर आ जाएगी, तो थिएटर्स क्यों जाना! थिएटर्स में फिल्म रिलीज होने से पहले ही कौन सी फिल्म, किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी ये भी पता चलने लगा. जाहिर सी बात है, रिलीज के कुछ दिनों में ही फिल्म मोबाइल-लैपटॉप-टीवी पर आ गई तो जनता ने खर्च और थिएटर जाने की मेहनत बचाना भी शुरू कर दिया. और यहीं से फिल्म बिजनेस की चिंता शुरू हुई.
रिलीज के कुछ ही दिन बाद ही ओटीटी पर आ गईं फिल्में लॉकडाउन के बाद खुले थिएटर्स में जो पहली बिग बजट बॉलीवुड फिल्म रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स फिल्म 'सूर्यवंशी' (2021) थी. ये 5 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई और जमकर कमाने लगी. मगर ठीक 4 हफ्ते बाद 3 दिसंबर को ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर भी आ गई. 'सूर्यवंशी' का नेट इंडिया कलेक्शन 196 करोड़ रहा और ये कॉप यूनिवर्स की ही पिछली फिल्म 'सिम्बा' (240 करोड़) से काफी पीछे रही. जबकि 'सूर्यवंशी' में रोहित के तीनों बड़े हीरो थे.
करण इन दिनों अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर खूब चर्चा में हैं. उनका एक रैम्प वॉक वीडियो भी वायरल हुआ था, जहां वो हद से ज्यादा फिट नजर आए थे. करण 52 साल के हो चुके हैं ऐसे में उनका ये जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन यूजर्स के लिए शॉकिंग रहा. लोगों का मानना है कि करण ने कॉस्मेटिक सर्जरी की मदद से अपना हुलिया बदला है.