अनन्या पर किए कमेंट पर बोले सिद्धांत, बताया कैसे पीआर गेम से हो रहा बॉलीवुड को नुकसान
AajTak
अपनी इमेज को लेकर बनी गलतफहमियों को दूर करते हुए सिद्धांत ने कहा कि वो बहुत मजबूत फैमिली बैकग्राउंड से नहीं आते और अभी भी परिवार के साथ ही रहते हैं. उन्हें जितना भी प्यार मिला उसपर उन्हें बहुत गर्व है लेकिन कभी-कभी वो कहना बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है, जो महसूस हो रहा होता है.
एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी अपनी अगली फिल्म 'युध्रा' की रिलीज के लिए तैयार हैं. 'गली बॉय' में अपनी डेब्यू परफॉरमेंस के लिए खूब तारीफ पाने वाले सिद्धांत चतुर्वेदी की आखिरी रिलीज 'खो गए हम कहां' थी, जिसमें उनके किरदार को बहुत पसंद किया गया.
हाल ही में सिद्धांत का एक पुराना कमेंट फिर से चर्चा में आ गया, जिसे लेकर पहले काफी विवाद हो चुका है. अनन्या पांडे के नए शो 'कॉल मी बे' में इस कमेंट को एक मजाक के तौर पर इस्तेमाल किया गया है. 'युध्रा' के प्रमोशन में जुटे सिद्धांत चतुर्वेदी ने अब अनन्या पांडे पर किए गए अपने कमेंट को लेकर बात की है. उन्होंने बताया कि' इस कमेंटके पीछे उनका इरादा क्या था.
'लोग मुझे घमंडी समझने लगे हैं' इंडिया टुडे के साथ एक बातचीत में सिद्धांत ने बताया, 'लोग मुझे घमंडी समझने लगे हैं, खासकर उस स्टेटमेंट के बाद जो एक्टर्स राउंडटेबल पर मैंने अनन्या पांडे को लेकर दिया था. ईमानदारी से कहूं तो ये एरोगेंस नहीं, बस कॉन्फिडेंस है. मुझे लगता है कि अगर आप अपने लिए नहीं बोलते तो इस इंडस्ट्री में सर्वाइव कर पाना मुश्किल है.'
सिद्धार्थ बताते हैं कि अगर किसी को अपनी खुद की वैल्यू नहीं पता तो वक्त-वक्त पर इस इंडस्ट्री में लोग उसपर बहुत दबाव बनाते रहते हैं. उन्होंने कहा, 'कभी-कभी अपनी रीढ़ मजबूत रखना बहुत जरूरी हो जाता है और कुछ लोगों को ये लग सकता है कि मैं दूसरों को छोटा दिखा रहा हूं या ओवर-कॉन्फिडेंट हूं लेकिन यही वो फ्यूल है जो जीवन में मुझे चलाता है.'
अपनी इमेज को लेकर बनी गलतफहमियों को दूर करते हुए सिद्धांत ने कहा कि वो बहुत मजबूत फैमिली बैकग्राउंड से नहीं आते और अभी भी परिवार के साथ ही रहते हैं. उन्हें जितना भी प्यार मिला उसपर उन्हें बहुत गर्व है लेकिन कभी-कभी वो कहना बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है, जो महसूस हो रहा होता है.
काम से ज्यादा पी.आर. का शोर सिद्धांत ने हॉलीवुड फिल्म का उदाहरण देते हुए कहा, 'आप सबकुछ अपने अंदर नहीं रख सकते क्योंकि कई पावर फोर्स हैं जो आपके दिमाग के साथ खेल रही होती हैं. 'डार्क नाईट' की तरह आप उस चैम्बर से बाहर आकर, सहारा देने वाली रस्सी को काटे बिना कामयाब नहीं हो सकते. मैं भी वो रस्सी काटकर गड्ढे से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा हूं. मैं अभी भी उसी गड्ढे में हूं और मुझे रौशनी दिखाई दे रही हैऔर मुझे फील हो रहा है कि ऐसा करने से मैं रौशनी के थोड़ा और करीब पहुंच जाऊंगा.'
करण इन दिनों अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर खूब चर्चा में हैं. उनका एक रैम्प वॉक वीडियो भी वायरल हुआ था, जहां वो हद से ज्यादा फिट नजर आए थे. करण 52 साल के हो चुके हैं ऐसे में उनका ये जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन यूजर्स के लिए शॉकिंग रहा. लोगों का मानना है कि करण ने कॉस्मेटिक सर्जरी की मदद से अपना हुलिया बदला है.