)
Zorawar Singh: नाम ही काफी है... भारत के जोरावर सिंह की कहानी, जिसे सपने में याद करके भी डर जाता है चीन!
Zee News
Who is Zorawar Singh: भारत में जोरावर सिंह का एक ऐसा योद्ध भी हुआ, जिसके चर्चे दूर देश तक भी थे. इस योद्धा ने चीनी और तिब्बती सैनिकों को धूल चटा दी थी. जोरावर को उनकी बहादुरी के लिए आज भी याद किया जाता है. चलिए इनके बारे में जानते हैं.
नई दिल्ली: Who is Zorawar Singh: यूं तो भारत में कई महान योद्धा हुए हैं, जिनका नाम इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों में लिख दिया गया है. आज हम आपको ऐसे ही एक जनरल की कहानी बताएं, जिनका नाम सुनते ही चीन की सेना आज भी घबरा जाती है. इनका नाम जोरावर सिंह है, जो 19वीं सदी के महान योद्धा थे.
More Related News