
Uttarkashi Tunnel Rescue: हाई-टेक मशीनें हुईं विफल तो शुरू हुई Rat-Hole माइनिंग...जानें क्या है ये तकनीक और क्यों प्रतिबंध के बाद भी हो रहा यूज?
Zee News
What is rat hole mining?: रैट-होल माइनिंग एक ऐसी ड्रिलिंग है, जो एक थका देने वाला काम है और खुदाई करने वालों को बारी-बारी से खुदाई करनी पड़ती है.हाथों से यूज किए जाने वाले उपकरणों की मदद से ये खुदाई करते हैं.
Uttarkashi tunnel rescue, Rat Hole Tunnel in hindi: देश के लोगों को जल्द खुशखबरी मिल सकती है. उत्तराखंड के उत्तरकाशी सिलक्यारा सुरंग में फंसे मजदूर जल्द बाहर आने वाले हैं. लंबे समय से चल रहे ऑपरेशन के दौरान हाई-टेक और विदेशों से लाई गई मशीनों के खराब होने के बाद उत्तराखंड सुरंग के अंदर फंसे 41 श्रमिकों की मदद के लिए कुछ नए प्रयास किए गए. इनमें प्रतिबंधित माइनिंग प्रेक्टिस भी शामिल है.
More Related News