![Tushar deshpande IPL 2024, CSK vs KKR: तुषार देशपांडे की कहानी... इस अंडररेडेट तेज गेंदबाज ने लगाई ऐसी सेंध, सीजन में पहली बार चित हुई कोलकाता](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202404/6614e7dc7e84d-tushar-deshpande-090139882-16x9.jpg)
Tushar deshpande IPL 2024, CSK vs KKR: तुषार देशपांडे की कहानी... इस अंडररेडेट तेज गेंदबाज ने लगाई ऐसी सेंध, सीजन में पहली बार चित हुई कोलकाता
AajTak
IPL 2024, CSK vs KKR: 8 अप्रैल को हुए आईपीएल के KKR बनाम CSK मैच में तुषार देशपांडे ने पारी की पहली ही गेंद पर कोलकाता को पहला झटका दिया. वहीं रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल जैसे हिटर को भी सस्ते में लौटाया. तुषार देशपांडे ने मैच में कमाल की गेंदबाज की. पर तुषार गेंदबाज कभी भी गेंदबाज नहीं बनना चाहते थे, जानें उनकी कहानी...
Tushar deshpande IPL, CSK Story: आईपीएल (IPL 2024) में 8 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 7 विकेट से हराया.
इस मैच में 'प्लेयर ऑफ द मैच' रवींद्र जडेजा रहे, जिन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट लिए, वहीं उन्होंने 2 कैच भी पकड़े. 'प्लेयर ऑफ द मैच' भले ही जडेजा रहे हों, लेकिन तुषार देशपांडे ने जो मारक स्पेल किया, जिसकी बदौलत शुरू से ही कोलकाता की मैच से पकड़ ढीली हो गई. तुषार ने मैच में रिंकू और रसेल जैसे हिटर्स को भी निपटाया. यह बात कम लोगों को मालूम होगी कि तुषार देशपांडे कभी बल्लेबाज बनना चाहते थे. लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि वह गेंदबाज बन गए.
Rinku Singh ✅ Andre Russell ✅ Chepauk is joyous, courtesy Tushar Deshpande 👏 👏 Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱#TATAIPL | #CSKvKKR | @ChennaiIPL pic.twitter.com/cDDzi1nf9S
तुषार देशपांडे (4-0-33-3) ने पारी की पहली ही गेंद पर फिल सॉल्ट के रूप में KKR को पहला झटका दिया. फिर रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल जैसे हिटर को भी सस्ते में लौटाया. इसकी बदौलत कोलकाता की टीम बड़े स्कोर से चूक गई और महज 137/9 रन बना सकी, जवाब में गायकवाड़ एंड कंपनी ने 7 विकेट से जीत दर्ज की 14 गेंद शेष रहते हुए मैच जीत लिया.
वापस आते हैं तुषार देशपांडे पर, तुषार ने अपने ओवर की पहली गेंद पर फिल सॉल्ट को आउट कर तहलका मचा दिया. उन्होंने अपना पहला ओवर 1 रन देकर 1 विकेट के साथ खत्म किया. इसके बाद वो दूसरा ओवर लेकर आए, जहां इंजर्ड हो चुके सुनील नरेन ने उल्टा-सीधा बल्ला भांजना शुरू कर दिया. नतीजतन दूसरे ओवर में 19 रन (4 लेग बाई और एक वाइड एक्स्ट्रा समेत ) आ गए. इसके बाद मिडिल ओवर्स में रवींद्र जडेजा और महीश तीक्ष्णा ने मोर्चा संभाला.
पारी का 17वां ओवर एक बार फिर तुषार देशपांडे करने आए. स्ट्राइक पर श्रेयस अय्यर और रिंकू सिंह थे, दोनों को ही देशपांडे ने हिलने नहीं दिया. इसका फायदा यह हुआ कि इस ओवर की चौथी गेंद पर ही रिंकू सिंह को 9 रन पर प्लेडऑन कर दिया. रिंकू के बल्ले से गेंद लगकर बॉल स्टम्प में जा घुसी. रिंकू ने अपनी पारी में 14 गेंदों का सामना किया और 64.28 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए.
![](/newspic/picid-1269750-20250205085416.jpg)
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.