
Toolkit Case: कांग्रेस ने Twitter को लिखी चिट्ठी, केंद्र सरकार के 11 मंत्रियों के खिलाफ की कार्रवाई की मांग
Zee News
कांग्रेस (Congress) ने ट्विटर को चिट्ठी लिखकर केंद्र सरकार के 11 मंत्रियों के खिलाफ मैनिपुलेटेड मीडिया (Manipulated Media) का टैग लगाने की मांग की है. कांग्रेस ने टूलकिट मामले में इन सभी मंत्रियों के ट्वीट को ट्विटर (Twitter) के लीगल डिपार्टमेंट को भेजकर कार्रवाई की मांग की है.
नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) ने ट्विटर को चिट्ठी लिखकर केंद्र सरकार के 11 मंत्रियों के खिलाफ मैनिपुलेटेड मीडिया (Manipulated Media) का टैग लगाने की मांग की है. कांग्रेस ने टूलकिट मामले में इन सभी मंत्रियों के ट्वीट को ट्विटर (Twitter) के लीगल डिपार्टमेंट को भेजकर कार्रवाई की मांग की है. कांग्रेस पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के जिन मंत्रियों की लिस्ट ट्विटर को भेजी है, उनमें पीयूष गोयल, गिरिराज सिंह, स्मृति ईरानी, रवि शंकर प्रसाद, प्रह्लाद जोशी, धर्मेन्द्र प्रधान, रमेश पोखरियाल निशंक, थावर चंद गहलोत, डॉ हर्षवर्धन, मुख्तार अब्बास नकवी और गजेंद्र सिंह शेखावत के नाम शामिल हैं.More Related News