
Tokyo Olympics: बॉक्सर लवलीना ने जगाई मेडल की उम्मीद, नाडिन ऐप्टेज़ को हरा कर पहुंची क्वार्टरफाइनल
Zee News
Tokyo Olympics 2020: लवलिना ने शुरुआती दो राउंड में बेहतरीन खेल दिखाया था, हालांकि तीसरे राउंड में जर्मनी की मुक्केबाज ने अच्छी वापसी की, लेकिन आखिरकार लवलिना मुकाबला जीतने में कामयाब रहीं.
टोक्यो: भारतीय महिला बॉक्सर लवलिना (Lovlina Borgohain) ने आज टोक्यो ओलिंपिक में महिलाओं के 69 किलोग्राम वज़न के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है, जिससे भारतीयों में एक और मेडल की उम्मीद जाग चुकी है. लवलिना ने आज अपने से ज्यादा तजुर्बेकार बॉ़क्सर को पूरे मैच में जबरदस्त टक्कर दी और आखिर में मुकबला जीतने में कामयाब रही हैं. लवलिना ने जर्मनी की एपेट्ज नेदिन को 3-2 से हरा कर दे यह मुकाबला जीता. लवलिना ने शुरुआती दो राउंड में बेहतरीन खेल दिखाया था, हालांकि तीसरे राउंड में जर्मनी की मुक्केबाज ने अच्छी वापसी की, लेकिन आखिरकार लवलिना मुकाबला जीतने में कामयाब रहीं और फाइनल में जगह बना लीं. भारतीय महिला बॉक्सर लवलिना का यह पहला ओलंपिक है.More Related News