The Buckingham Murders Review: सीट से जोड़े रखेगा 'द बकिंघम मर्डर्स' का सस्पेंस, करीना की परफॉर्मेंस में दिखा दम
AajTak
जसमीत भामरा यूके में बतौर डिटेक्टिव सार्जेंट में काम करती है. भामरा ने अपने बेटे को खो दिया है, जिसका दर्द उससे संभाले नहीं संभल रहा. इस बीच उसे इशप्रीत कोहली नाम के बच्चे की गुमशुदगी और मौत के मामले को सुलझाने का काम मिलता है. कैसी है फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स'? जानिए हमारे रिव्यू में.
मां-बाप के लिए अपने बच्चे दुनिया का सबसे अनमोल तोहफा होते हैं. अपने बच्चे को खोने का दर्द वही गहराई से समझ सकता है, जिसने उसे खोया है. आप और मैं सिर्फ उसे सांत्वना दे सकते हैं और उसके दर्द को बांट सकते हैं. लेकिन जिंदगी फिर भी किसी के लिए नहीं रुकती. आपके काम को आपकी जरूरत होती ही है. ऐसा ही कुछ करीना कपूर खान के किरदार जसमीत भामरा उर्फ जैज के साथ भी फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' में हो रहा है.
क्या है फिल्म की कहानी?
जसमीत भामरा यूके में बतौर डिटेक्टिव सार्जेंट में काम करती है. भामरा ने एक शूटिंग में अपने छोटे-से बेटे को खो दिया है, जिसका दर्द उससे संभाले नहीं संभल रहा. बेटे के कातिल को सजा होने के बाद वो बकिंघमशायर में अपना ट्रांसफर करवा लेती है. यहां ड्यूटी जॉइन करने पर उसे एक टीनएजर बच्चे के गुमशुदा होने का केस थमाया दिया जाता है. भामरा केस लेने से मना करती हैं तो उसका बॉस उसे कहता है कि मैं जानता हूं तुम्हारे साथ क्या हुआ है. लेकिन काम तो काम होता है और तुम्हें ये करना पड़ेगा.
मामला एक सिख बच्चे के गायब होने का है, जिसका नाम इशप्रीत कोहली है. पूछताछ और तहकीकात करने पर इशप्रीत पुलिस और भामरा की टीम को मरा हुआ मिलता है. उसकी मौत कैसे हुई, उसे किसने मारा और क्यों? इन्हीं सवालों का जवाब जसमीत भामरा को ढूंढना है. इशप्रीत की मौत की उलझी गुत्थी को सुलझाने निकली जैज के सामने ऐसी चीजें आने वाली हैं, जो उसके होश उड़ा देंगी. वहीं अपने बेटे को खोने के गम को भी उसे अकेले ही झेलना है. क्या जसमीत ये कर पाएगी?
करीना का काम कमाल
करीना कपूर खान ने अपने जसमीत भामरा के किरदार को बखूबी निभाया है. फिल्म में करीना को काफी इमोशनल रूप में देखा गया है, जो पहले शायद ही हुआ होगा. उनकी मन के अंदर का दर्द उनके चेहरे पर साफ देखा जा सकता है. वहीं अपनी काबिलियत, गुस्सा और सूझबूझ का प्रदर्शन भी वो अच्छे से फिल्म में करती हैं. हर फ्रेम में करीना का काम कमाल है.
करण इन दिनों अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर खूब चर्चा में हैं. उनका एक रैम्प वॉक वीडियो भी वायरल हुआ था, जहां वो हद से ज्यादा फिट नजर आए थे. करण 52 साल के हो चुके हैं ऐसे में उनका ये जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन यूजर्स के लिए शॉकिंग रहा. लोगों का मानना है कि करण ने कॉस्मेटिक सर्जरी की मदद से अपना हुलिया बदला है.